
Sachin Tendulkar (Photo Source: X)
क्रिकेट के मैदान पर आज तक एक से बढ़कर एक एक दिलचस्प और विवादित घटनाएं हुई हैं। लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी भी हुई है जिसके बारे में शायद ही फैंस को पता होगा। उन्हीं में से एक घटना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह कहानी किसी और क्रिकेटर से नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से जुड़ी हुई है।
दरअसल यह किस्सा 2003 वर्ल्ड कप 2003 वर्ल्ड कप का है। उस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले सचिन तेंदुलकर के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि वो मैच खेलने की स्थिति में नहीं थे। लेकिन फिर भी वो उस मुकाबले में खेलने के लिए उतरे और मैच विनिंग पारी खेली। सचिन ने इन बातों का जिक्र अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ में किया है।
जब अंडरवियर के अंदर टिशू (Tissue) डालकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे Sachin Tendulkar
दरअसल हुआ यूं कि, भारत को 2003 आईसीसी वर्ल्ड कप के ‘सुपर 6’ चरण में जोहान्सबर्ग में श्रीलंका के साथ मैच खेलना था। लेकिन मैच से पहले उनका पेट खराब था और वह खेलने की हालत में नहीं थे लेकिन फिर भी, उन्होंने खेलने का फैसला किया और इस स्थिति को अपनी तरह से संभाला।
उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि, “मेरी स्थिति इतनी खराब थी कि मुझे अपने अंडरवियर के अंदर टिशू (Tissue) डालकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मुझे ड्रेसिंग रूम में वापस जाना पड़ा और मैच के बीच में मैं काफी ज्यादा असहज महसूस कर रहा था। ”
हालांकि उस स्थिति में भी तेंदुलकर 97 रनों की पारी में खेली और भारत की जीत में एक अहम भूमिका निभाई। बता दें कि, उस वर्ल्ड कप में सचिन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। सचिन से जुड़ा ये किस्सा, कई फैंस को नहीं पता होगा। सचिन ने अपने इस किताब में इसी तरह की कई और अनसुने किस्सों का जिक्र किया है।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

