
Rohit Sharma (Source X)
Fans Shouting Starc-Starc in Front of Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में जब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रौद्र रूप पूरी दुनिया ने देखा था। रोहित शर्मा ने उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी।
रोहित के रडार में सबसे पहले मिचेल स्टार्क आए थे और हिटमैन ने उन्हें 1 ही ओवर में 29 रन जड़ दिए थे। मिचेल स्टार्क जैसे घातक गेंदबाज को इस बेरहमी से अटैक करने के बाद यह पूरी क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया था।
रोहित ने इस पारी में न सिर्फ गेंदबाजों की धुलाई की बल्कि टीम इंडिया ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर मैच भी जीता। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो गई थी। कुछ फैंस ने इसे वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला बताया था।
भारत ने उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने ही नहीं दिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रोमांचक जीत हासिल कर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया और सालों के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया।
रोहित शर्मा के लिए लगे मिचेल स्टार्क-मिचेल स्टार्क के नाम के नारे
टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतकर वापस आने के बाद खिलाड़ियों के लिए परेड निकाली गई थी और पूरे देश ने दिवाली जैसा जश्न मनाया था। रोहित शर्मा को लेकर फैंस का प्यार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में रोहित परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने के बाद अमेरिका में एक प्रमोशनल इवेंट में गए थे और उनके स्टेज पर आते ही फैंस ने मिचेल स्टार्क, मिचेल स्टार्क करके चिल्लाना शुरू कर दिया।
फैंस का चिल्लाना इस बात की ओर इशारा कर रहा था कि पूरी दुनिया को उनके द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम को तबाह करते देख मजा आया। इस शोर को सुन रोहित शर्मा ने स्माइल के साथ फैंस को “Calm Down Guys” यानी मजाक में शांत होने के लिए कहा।
आइए देखें वीडियो- Fans Shouting Starc-Starc in Front of Rohit Sharma
Fans shouted : Mitch Starc, Mitch Starc.
Rohit Sharma said : Calm down guys.💀 pic.twitter.com/ga3VFARhSv
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@IamHydro45_) July 14, 2024
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

