
Axar Patel And Siraj (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खुद को साबित करने वाले Axar Patel का टी20 वर्ल्ड कप में भी प्रदर्शन दमदार रहा, जहां इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। वहीं अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीते 2 हफ्ते हो गए हैं, उसके बाद भी पटेल ट्रॉफी और मेडल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार किया, जहां उनकी पोस्ट पर साथी खिलाड़ी सिराज ने जोरदार कमेंट किया है।
एक ओवर भारी पड़ गया था Axar Patel
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में Axar Patel ने एक ओवर ऐसा डाला था, जिसके बाद सभी को लगा था की टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार जाएगी। जहां अक्षर के इस ओवर में Heinrich Klaasen ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी थी और कुल 24 रन बटोरे थे। लेकिन फिर बाद में बुमराह और हार्दिक ने भारतीय टीम का कमबैक कराया था और टीम ने खिताब अपने नाम किया था।
Axar Patel की तस्वीर पर सिराज ने किया हैरान कर देने वाला कमेंट
*Axar Patel ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप विनर मेडल के साथ तस्वीरें शेयर की थी।
*जहां इन तस्वीरों में मेडल को लेकर अलग-अलग पोज देते हुए नजर आए थे पटेल।
*वहीं पटेल की तस्वीर पर सिराज ने कमेंट कर लिखा- Hangover उतरना नहीं चाहिए।
*पंत ने भी किया कमेंट, तो अक्षर की वाइफ ने उनके लिए खास गिफ्ट किया था तैयार।
ये तस्वीरें शेयर की Axar Patel ने इंस्टाग्राम पर
View this post on Instagram
A post shared by Axar Patel (@akshar.patel)
स्पिनर की वाइफ ने बनाई थी उनके लिए खास चीज
गौतम गंभीर को लेकर अक्षर पटेल ने दिया था बयान
हाल ही में गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, वहीं श्रीलंका दौरे गंभीर के कार्यकाल का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में अक्षर पटेल का एक नया बयान सामने आया है, जो गंभीर से जुड़ा हुआ था। स्पिनर ने कहा था कि गौतम गंभीर के खिलाफ IPL में खेला हूं, वहीं अब उनकी कोचिंग के अंडर खेलने के लिए उत्साहित हूं और उनके आने से काफी बदलाव होंगे।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

