
IND vs PAK WCL 2024
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 13 जुलाई की रात बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की की, वहीं इससे पहले पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले लीग स्टेज में पहली बार यह दोनों टीमें भिड़ी थी जहां पाकिस्तान ने भारत पर 68 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 254 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर जीत दर्ज की। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 28 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली।
सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलफ तूफानी पारी खेली थी। युवराज सिंह के अलावा रॉबिन उथप्पा और पठान ब्रदर्स ने अर्धशतक जड़े। भारत के इस स्कोर के सामने कंगारू 7 विकेट के नुकसान पर 168 ही रन बना पाए। टीम इंडिया ने 86 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। अब फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान का सामना होगा। उस मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारी हम आपको बताते हैं।
इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स WCL 2024 का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा।
India Champions vs Pakistan Champions World Championship of Legends 2024 का फाइनल आज यानी, शनिवार 13 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
IND vs PAK World Championship of Legends 2024 का फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े 4 बजे तो भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।
India Champions vs Pakistan Champions World Championship of Legends 2024 का फाइनल कैसे देखें लाइव?
IND vs PAK World Championship of Legends 2024 का फाइनल टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल पर देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन इस मैच का लुत्फ आप फैनकोड ऐप पर उठा सकते हैं।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

