
Rohit Sharma and Virat Kohli (Pic Source-X)
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की एक वीडियो विक्ट्री बस परेड के दौरान की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें, विक्ट्री बस परेड का आयोजन 4 जुलाई को मुंबई में हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम पहले बारबाडोस से दिल्ली पहुंची और फिर वहां से सभी खिलाड़ी मुंबई आए जहां पर उनका शानदार तरीके से तमाम फैंस के बीच में स्वागत किया गया।
दिल्ली में भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और उसके बाद वो मुंबई पहुंचे। इस विक्ट्री बस परेड की शुरुआत मरीन ड्राइव से हुई थी और वानखेड़े स्टेडियम में भी तमाम फैंस ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ देखा। इसी बीच ऐसा भी देखा गया कि विराट कोहली राजीव शुक्ला से कह रहे थे कि वो थोड़ी सी जगह दे दे ताकि अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इस शानदार ट्रॉफी को उठाते हुए सेलिब्रेट कर सके।
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को जीतने के बाद भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
यह रही वीडियो:
Virat Kohli asked Rajeev Shukla to bring Rohit Sharma in front and let him hold the trophy
pic.twitter.com/9WfkhG5N8g
— leisha (@katyxkohli17) July 4, 2024
विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में कहा कि, ‘पिछले 15 सालों में पहली बार मैंने रोहित शर्मा को इतने इमोशन में देखा है। जब हम Kensington Oval की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे तब मैं भी रो रहा था और उन्हें भी रोते हुए देखा था। जब यह टूर्नामेंट बीच में था तब मुझे यह बात पता थी कि अब अगले जनरेशन को इसको संभालना होगा और उसके बाद ही मैंने अपना फैसला लिया।’
विराट कोहली ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। फाइनल मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सभी भारतीय फैंस अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश थे।
पृथ्वी शॉ ने IPL 2026 मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड होने पर कहा ‘इट्स ओके’, फिर DC ने 75 लाख में खरीदा
17 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

