
Anand Mahindra and Hardik Pandya. (Source – Twitter/X)
भारत की ऐतिहासिक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का योगदान काफी अहम रहा। हार्दिक पंड्या, जिन्हें कुछ ही महीने पहले फैंस से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, वो 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत के बाद काफी भावुक हो गए थे। 2024 T20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार परफार्मेंस से उन्होंने सभी हेटर्स का मुंह बंद कर दिया और एक बार फिर हीरो बन गए।
आनंद महिंद्रा ने हार्दिक पांड्या की तारीफ में शेयर किया ये खास पोस्ट
इसी बीच आनंद महिंद्रा ने भी X पर पोस्ट शेयर कर इस स्टार ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की है। पांड्या के फैंस भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद महिंद्रा ने सोमवार, 1 जुलाई को हार्दिक पांड्या की नम आंखों वाली फोटो शेयर की और लिखा-यह उस खिलाड़ी का चेहरा है जिसे कुछ वक्त पहले फील्ड पर चिढ़ाया जा रहा था और सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही थी।
जीत के बाद उसकी आंखों में खुशी के आंसू थे। क्योंकि जब यह तस्वीर खींची गई तो वह #T20WorldCupFinal के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाकर फिर से हीरो बन चुका था। इससे सीख मिलती है कि जिंदगी अगर कभी थप्पड़ मारे और गिरा दे… तो आप फिर से खड़े हो सकते हैं और दोबारा हीरो बन सकते हैं! ये मेरे लिए #MondayMotivation है।
Take a good look.
This is the face of a sportsperson who was being heckled on the field and roasted on social media a very short while ago.
His tears came from seeing redemption.
Because when that picture was taken, he was a hero again.
For having bowled the nerve-wracking… pic.twitter.com/pTKNCMsyzU— anand mahindra (@anandmahindra) July 1, 2024
हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप ने पांड्या को खुद को साबित करने का एक अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर आगे बढ़ते हुए, उन्होंने भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खासकर एक रोमांचक फाइनल मैच में। निर्णायक आखिरी ओवर फेंकते हुए, पंड्या ने भारत को अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आपको बता दें कि, हार्दिक पांड्या की तारीफ उनके उस आखिरी ओवर के लिए हो रही जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए ना सिर्फ 16 रन डिफेंड किए बल्कि खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे डेविड मिलर को भी चलता किया था। इससे पहले अपने तीसरे ओवर में हार्दिक ने ‘क्लासेन’ का विकेट भी लिया था।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

