
Jasprit Bumrah With Family (Image Credit- Instagram)
Jasprit Bumrah ने पूरे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को गजब तरीके से लीड किया, साथ ही फाइनल मुकाबले में बुमराह ने मैच का पासा पलटने का काम भी किया। वहीं इस जीत के बाद बुमराह ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था और अब तेज गेंदबाज का ये काम तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
Jasprit Bumrah के एक विकेट ने पलट दिया था पासा
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एक समय साउथ अफ्रीका टीम आगे थे, साथ ही लग रहा था कि ये टीम खिताब भी अपने नाम कर लेगी। लेकिन इस बीच Jasprit Bumrah ने Marco Jansen को दिन में तारे दिखाते हुए आउट किया, उसके बाद टीम इंडिया ने मैच में कमबैक किया और जीत की कहानी लिख थी।
ट्रॉफी जीतने की खुशी में Jasprit Bumrah ने दिखाया बेटे का चेहरा
*ICC ने शेयर किया Jasprit Bumrah का वीडियो, वाइफ और बेटे के साथ दिखा खिलाड़ी।
*इस बीच कैमरे पर साफ तरह से रिवील हुआ बुमराह के सुपर क्यूट बेटे Angad का चेहरा।
*बुमराह ने बेटे Angad को पहनाया मेडल, साथ ही टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ ली तस्वीर।
*वहीं अब तेज गेंदबाज के बेटे का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल, फैन्स कर रहे हैं शेयर।
Jasprit Bumrah के इस वीडियो को आप कई बार देखना पसंद करेंगे
A post shared by ICC (@icc)
सालों बाद टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक नजर डालते हैं गेंदबाजों के प्रदर्शन पर
दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड रप 2024 में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धाकड़ प्रदर्शन किया, जहां इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट टीम की तरफ से अर्शदीप ने लिए और उन्होंने कुल 17 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं बुमराह ने इस टूर्नामेंट में 15 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, तो कुलदीप के खाते में 10 विकेट आए और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 11 विकेट लिए। वहीं स्पिनर युजी चहल को निराशा हाथ लगी और साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस वर्ल्ड कप में भी चहल को एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

