
South Africa (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका ने बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब 29 जून को खिताबी मुकाबले में उसका सामना भारतीय टीम से होगा। इस बीच अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में साउथ अफ्रीकी टीम को रिकी पोंटिंग ने जीत का मंत्र दिया है।
पोंटिंग का मानना है कि साउथ अफ्रीका के पास फाइनल में भारत के साथ मुकाबला करने की काबिलियत है और वह उन्हें अपने स्किल पर भरोसा करने व बड़े मंच अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
उन्हें अधिक प्रयास करने की जरूरत नहीं है- रिकी पोंटिंग
पोंटिंग ने आईसीसी के डिजिटल डेली शो में कहा, “बहुत सी टीमें कहती हैं, ‘यह सिर्फ एक और गेम है’ और वे मौके की भयावहता से छिपने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपकी मदद नहीं करेगा। जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करें। ये खिलाड़ी पहले वहां नहीं गए हैं, इसलिए आज रात को इन्जॉय करें, कल का भी आनंद लें। लेकिन सुनिश्चित करें कि आपकी तैयारी लगातार चलती रहे।
उन्होंने कहा, “वे अब तक अपराजित हैं, इसलिए उन्हें किसी तरह का बदलाव या अधिक प्रयास करने की जरूरत नहीं है। उन्हें बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है। अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें हराना मुश्किल होगा।”
अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की सलाह और अजेय रिकॉर्ड के साथ साउथ अफ्रीका को चोकर्स का टैग हटाना होगा और केंसिंग्टन ओवल में ऐतिहासिक जीत हासिल करना होगा। बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में आकर हारती रही है और पहली बार उसके पास आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का एक शानदार मौका है, क्योंकि इस टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

