
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra), सूर्यकुमार यादव की टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शानदार पारी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने जिस पिच पर रन बनाए, वो बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी।
गौरतलब है कि जारी टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच कल 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच प्रोवीडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 68 रनों से अपने नाम कर लिया है।
हालांकि, मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय टीम इंडिया रन बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई, क्योंकि विराट कोहली (9) के बाद ऋषभ पंत (4) भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर, टीम इंडिया को कठिन परिस्थिति से बाहर निकाला।
मुकाबले में सूर्या ने बल्लेबाजी के लिए ट्रिकी विकेट पर 36 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर 171 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
सूर्यकुमार यादव की पारी की आकाश चोपड़ा ने की जमकर तारीफ
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारी पर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने कहा- सूर्यकुमार यादव ने भी वास्तव में अच्छी पारी खेली। यह एक महत्वपूर्ण पारी थी, उन्होंने (क्रिस) जॉर्डन को छक्का लगाया और स्पिनर्स को भी अच्छा खेला। वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन उनकी पारी अच्छी थी।
आकाश ने आगे कहा- भारत और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा एक छोर पर थे, और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव रोहित के साथी है। यहां दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचाया।
सूर्यकुमार यादव की शुरुआत टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही। वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था। वह पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए और ट्रोल हो गए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने दो मैचों में अर्धशतक लगाए, इस मैच में भी उन्होंने अहम रन बनाए और जिन पिचों पर उन्होंने रन बनाए हैं, वो इतनी आसान नहीं हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

