
Team India (Photo Source: X/Twitter)
India Tour of Sri Lanka 2024 Full Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा है। सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब 27 जून को रोहित शर्मा एंड कंपनी गयाना में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार है। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के श्रीलंका दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया इस दौरे में पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
India Tour of Sri Lanka 2024 Full Schedule: 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद टीम इंडिया को लगातार दो द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलनी है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम 6 जुलाई से 14 जुलाई तक जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिसके बाद फिर टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। श्रीलंका दौरे में तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी। जिसके बाद फिर 2 अगस्त से 7 अगस्त तक वनडे सीरीज खेली जाएगी।
India Tour of Sri Lanka 2024, T20I Series Schedule: भारत के श्रीलंका दौरे के टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टी20, 27 जुलाई- 7 बजे
दूसरा टी20, 28 जुलाई- 7 बजे
तीसरा टी20, 30 जुलाई, 7 बजे
India Tour of Sri Lanka 2024, ODI Series Schedule: भारत के श्रीलंका दौरे के वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला वनडे, 2 अगस्त- 2ः30 बजे
दूसरा वनडे, 4 अगस्त- 2ः30 बजे
तीसरा वनडे- 7 अगस्त, 2ः30 बजे
भारत के श्रीलंका दौरे के सभी मुकाबलों के वेन्यू का पता अब तक नहीं चल पाया है। आपको बता दें जब भारत और श्रीलंका के बीच व्हाइट-बॉल सीरीज खेली जाएगी, उस दौरान दांबुला में महिला एशिया कप 2024 के मैच भी खेले जाएंगे।
गौतम गंभीर दौरे में हो सकते हैं भारत के कोच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद ही भारत को नया हेड कोच मिल जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं। जारी टूर्नामेंट के बाद टी20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। हार्दिक पांड्या श्रीलंका दौरे के टी20 सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं। वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

