
David Warner. (Image Source: Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने जा रहे हैं। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की दौड़ से ऑस्ट्रेलिया बाहर हो चुकी है।
डेविड वार्नर ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच खेला था जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में खेला था। अनुभवी बल्लेबाज ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी थी कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वो संन्यास ले लेंगे। उनके संन्यास को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपना पक्ष रखा है।
रिकी पोंटिंग ने डेविड वार्नर को Tribute दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ में ऑस्ट्रेलिया और इंडियन प्रीमियर लीग में ड्रेसिंग रूम शेयर किया।
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी को बताया कि, ‘मैंने उनके कंधों पर अपना हाथ रखा था। मेरी सिर्फ यही बात हुई थी कि अपने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही प्रारूपों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। हमें पता था कि इन गर्मियों में डेविड टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि तीनों ही प्रारूपों में डेविड वॉर्नर की कमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को जरूर खेलेगी।’
भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे डेविड वार्नर
बता दें, भारत के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मैच में डेविड वार्नर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 206 रन बने थे लेकिन टीम 20 ओवर में 181 रन ही बना पाई और भारत ने 24 रनों से मैच अपने नाम किया।
अब इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 जून को खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल भी इसी तारीख को भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

