
Team India (Photo Source: Getty Images)
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से भारत की जीत ने उनकी दूसरे सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी। अब इंडियन टाइम जोन के अनुसार भारतीय टीम का मैच 27 जून (8:00 बजे IST) को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में इंग्लैंड के खिलाफ होगा।
वहीं, अफगानिस्तान ने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और सेमीफाइनल में खुद जगह बनाई। उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में 27 जून को सुबह 6 बजे से होगा।
भारत vs इंग्लैंड मुकाबला होने वाला है बेहद रोमांचक
साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा लेकिन उससे भी ज्यादा हाईवोल्टेज मैच भारत और इंग्लैंड का होने वाला है।
यह मैच रोमांचक इसलिए होगा क्योंकि ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है, जो टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल का रीमैच होगा। इस साल भारत के पास इस हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका है।
2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह हराया था
टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में, इंग्लैंड और भारत 10 नवंबर, 2022 को एडिलेड ओवल में भिड़े थे। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के धुआंधार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड उस मुकाबले में विजयी हुआ था।
टीम इंडिया को यह हार इसलिए चुभी क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाने के बाद उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और उनकी वजह से इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था।
T20 World Cup 2024 Semi-Final Schedule and Timings
गुयाना में दूसरा सेमीफाइनल एक दिन का खेल (8:30 PM IST) है, जो भारतीय टीवी दर्शकों के लिए बेहद ही उपयुक्त है।
त्रिनिदाद में पहला सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे होगा।
वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को ही रात 8 बजे से खेला जाएगा।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

