
Mitchell Marsh (Photo Source: X/Twitter)
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस वक्त टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है। टीम को सुपर-8 राउंड के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को आज (24 जून) डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में भारत का हर हाल में हराना होगा।
वहीं अगर टीम यह मैच हार जाती है, तो फिर उन्हें अफगानिस्तान-बांग्लादेश के मुकाबले पर निर्भर होना पड़ेगा। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।
टीम इंडिया को लेकर मिचेल मार्श ने कही यह बात
मिचेल मार्श का कहना है कि भारत के खिलाफ हर मैच काफी ज्यादा रोमांचक होता है। और साथ ही उन्होंने भारत को इस समय वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा ड्रा कार्ड बताया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
जब भी आप भारत के खिलाफ खेलते हैं, यह हमेशा बेहद रोमांचक होता है। वे दुनिया के सबसे बड़े ड्रा कार्ड हैं। उम्मीद है कि हम पूरे वर्ल्ड कप के दौरान किसी न किसी स्तर पर उनका सामना कर सकेंगे।
भारत के खिलाफ मैच जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस वक्त घातक फॉर्म में चल रही है। हर मैच में अब तक अलग-अलग खिलाड़ी मैच विनर बनकर सामने आए हैं। भारत ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी थी। सुपर-8 राउंड, ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल में टीम दो मैचों में दो जीत, 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान 2-2 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
IND vs AUS मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया:
ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

