
Afghanistan vs Australia (Image Credit- Twitter X)
जारी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में 22 जून को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के बीच एक रोमांचक मैच Arnos Vale Ground Kingstown सेंट विन्सेंट में खेला गया। बता दें कि इस मैच में अफगान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया है।
दूसरी ओर, इस रोमांचक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस तीखी नोंकझोंक की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि गुरबाज पहली पारी में अपने आउट होने का बदला, स्टोइनिस से लेते हुए नजर आ रहे हैं।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के लिए सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन जब गुरबाज को स्टोइनिस ने आउट किया, तो वे एक अलग तरह का सेलेब्रेशन करते हुए नजर आए।
स्टोइनिस ने गुरबाज का यह विकेट अफगानिस्तान की पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर लिया था। लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान स्टोइनिस मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तो वह विकेट के पीछे कैच आउट हुए, और उनका कैच गुरबाज ने पकड़ा। कैच को पकड़ने के बाद गुरबाज का सेलेब्रेशन देखने लायक था, लेकिन जब स्टोइनिस बल्लेबाजी के दौरान गार्ड ले रहे थे, तो उस समय दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
देखें दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस बहस की वीडियो
A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया 149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वह 19.2 ओवर में मात्र 127 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मुकाबले को अफगानिस्तान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जीता। टीम के लिए गुलबदीन नायब ने 4 और नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी व राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

