
West Indies vs South Africa (Image Credit- Twitter X)
जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर 50 में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA) एक दूसरे का सामना करने वाली हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नाॅर्थ साउंड एंटीगुआ में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के नजरिए से सह-मेजबान वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी है। आइए देखते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
वेस्टइंडीज (WI)
सुपर 8 में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो कैरेबियाई टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से उसे इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज ने यूएसए के खिलाफ सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में बेहतरीन वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी। तो वहीं कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की क्रिकेट फैंस को वेस्टइंडीज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ उम्मीद होगी।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI: जाॅनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), राॅस्टन चेज, राॅवमैन पाॅवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओबेड मैकाॅय।
साउथ अफ्रीका (SA)
दूसरी ओर, सुपर 8 में साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन की बात की जाए तो टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। प्रोटीज टीम ने सुपर 8 में कुल दो मैच खेले हैं, जिसमें उसने जीत हासिल की है।
इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाने की साउथ अफ्रीका की दावेदारी काफी मजबूत नजर आ रही है। तो वहीं अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है, तो वहीं निश्चित रूप से जारी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर लेगी।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकाॅक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, एनरिक नाॅर्खिया, ओटीनेल बार्टमैन, कगिसो रबाडा।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

