
MS Dhoni with his fans (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं हुई है। आईपीएल के दौरान फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई देते हैं। धोनी भी अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन उनकी गाड़ी को रोककर सेल्फी की मांग करता है।
वीडियो में एक युवा फैन यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “एक फोटो दीजिए ना, एक फोटो सिर्फ। एक फोटो दीजिए ना सर, एक फोटो प्लीज, बस एक सेकेंड लगेगा। एक मिनट, डाउन करिए ना शीशा सर प्लीज।” इसके बाद धोनी अपनी गाड़ी का शीशा नीचे करते हैं उस फैन के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स के ढेरों रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एमएस धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह परिवार के साथ अपने फॉर्म हाउस पर छुट्टियों का आनंद लेते हुए नजर आए थे।
यहां देखें वायरल वीडियो
MS Dhoni making his fans happy 💛
– Thala is an emotion…!!!!!pic.twitter.com/SARgLiOxm6
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2024
एमएस धोनी हाल ही में आईपीएल के 2024 संस्करण में खेलते हुए नजर आए थे। सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके ने मिला-जुला प्रदर्शन किया। टीम ने 14 मैचों में 7 में जीत दर्ज की और 7 में हार का सामना किया।
सीएसके की टीम 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही। वहीं आरसीबी के भी 14 अंक थे, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

