
Afghanistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
T20 World Cup 2024: राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखा रही है। टीम ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल में तीन मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। टीम पहले ही सुपर-8 में पहुंच चुकी है। इस राउंड में भी अपना शानदार खेल बरकरार रख टीम टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
इस बीच अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने टीम के शानदार प्रदर्शन का सारा श्रेय आईपीएल को देते हुए बड़ा बयान दिया है। ट्रॉट का मानना है कि आईपीएल और अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में भाग लेने से पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट को बड़ी मदद मिली है।
आईपीएल के बाद खिलाड़ियों में बदलाव दिखता है- जोनाथन ट्रॉट
हेड कोच जोनाथन ट्रॉट का कहना है कि जब भी खिलाड़ी दुनिया भर की घरेलू लीगों में खेलकर लौटते हैं तो उनमें बदलाव नजर आता है। ट्रॉट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 जून को होने वाले ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए कहा,
मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को आईपीएल और अलग-अलग फ्रेंचाइजियों में जितना अधिक एक्सपोजर मिला है, जहां खेल के इस फॉर्मेट में हर समय दबाव रहता है, यह हमारे लिए अच्छा रहा है और हमें आगे भी यह मदद करेगा। हमारे काफी सारे खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, जब भी वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलकर वापस आते हैं, मैं हर बार थोड़ा सा अंतर या बदलाव देखता हूं। जो अच्छा और बुरा दोनों रहता है।
जोनाथन ट्रॉट ने आगे कहा,
यह सिर्फ इस बारे में है कि आप उन अच्छे लोगों को पकड़ कर रखना जानते हैं और आप यह सुनिश्चित करना जानते हैं कि उन चीजों पर ध्यान दें जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। तो, खिलाड़ी तैयार हैं, हमारे पास वास्तव में एक अच्छा ट्रेनिंग सेशन था, जहां खिलाड़ियों ने ध्यान लगाकार काम किया। मैं जानता हूं कि लड़के अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। हम कल भी अपना शत-प्रतिशत देंगे।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

