ENG vs OMAN (Photo Source: Getty Images)
1) अफगानिस्तान ने पीएनजी को सात विकेट से हराकर सुपर-8 में बनाई जगह; न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
टी20 विश्व कप 2024 के 29वें मैच में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हरा दिया है। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम का वेलिंग्टन का टिकट कट गया है। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप सी से सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।
2) नीदरलैंड के खिलाफ चमके शाकिब अल हसन और रिशाद हुसैन, सुपर 8 में क्वालीफाई करने के और भी नजदीक पहुंच गई है बांग्लादेश
3) “रोहित शर्मा मेरे स्कूल से आते हैं और हम दोनों ने….”- USA के खिलाड़ी हरमीत सिंह ने किया बड़ा खुलासा
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह और मोनांक पटेल ने बताया कि वे भारतीय टीम में मौजूद कुछ खिलाड़ियों के साथ जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं। हरमीत सिंह ने बताया कि, वो और इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा एक ही स्कूल में पढ़ते थे। और दोनों ने एक-साथ फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू भी किया था। (पढ़ें पूरी खबर)
4) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच में ही ICC ने किया बड़ा ऐलान, गुडाकेश मोती को दिया शानदार उपहार
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड को अपने नाम करने वाले गुडाकेश मोती वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले जनवरी महीने में शमर जोसेफ ने यह अवार्ड अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज में गुडाकेश मोती ने 8.50 के शानदार औसत से आठ विकेट झटके थे। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। (पढ़ें पूरी खबर)
5) न्यूजीलैंड की हार पर पाकिस्तानी पत्रकार ने कसा तंज तो पूर्व कीवी खिलाड़ी ने बुरी तरह धो डाला