
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 29वां मुकाबला अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच था। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पापुआ न्यू गिनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी टीम के सामने 96 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
AFG vs PNG: पापुआ न्यू गिनी की पारी
AFG vs PNG: अफगानिस्तान को मिली आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सेमो कामिया ने इब्राहिम जादरान (0) को क्लीन बोल्ड करके AFG को पहला झटका दिया। इसके बाद अली नाओ ने रहमनुल्लाह गुरबाज को क्लीन बोल्ड किया। गुरबाज सात गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नौवें ओवर में नॉर्मन वनुआ ने अजमतुल्लाह ओमरजई को क्लीन बोल्ड किया। वह 13 रन बना सके। इसके बाद गुलबदीन नाइब और मोहम्मद नबी ने नाबाद 46 रन की साझेदारी निभाई। नाइब 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाकर और नबी 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
AFG पहुंची सुपर 8 में न्यूजीलैंड हुई टूर्नामेंट से बाहर
अफगानिस्तान की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम आधिकारिक तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप सी से सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इस ग्रुप से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड का सफर यहीं समाप्त हो गया।
30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
WPL 2026: ग्रेस हैरिस के तूफानी अर्धशतक की बदौलत RCB ने UPW को 8 विकेट से धोया, फाइनल में की जगह पक्की
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी

