
Canada Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
Canada’s Qualification Scenario: जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला गया। न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी के बाद, बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन के दम पर कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की है।
मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान के सामने कनाडा 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 106 रन ही बना पाई, जिसे बाद में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
हालांकि, कनाडा भले ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार गई हो, लेकिन उसके जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचने की अभी भी संभावना बनी हुई है। तो वहीं आज इस आर्टिकल में आपको कनाडा के टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में पहुंचने के गणित के बारे में बताने जा रहे हैं।
T20 World Cup 2024 के सुपर 8 में पहुंचने के लिए कनाडा का ये है पूरा समीकरण
बता दें कि मौटे तौर पर कनाडा का सुपर 8 में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन अभी भी संभव है। टीम ने खेले गए तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। तो वहीं अब उनका अगले मैच में भारत से सामना करना है, जिसके खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उन्हें ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।
साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कनाडा को यह मैच ना सिर्फ जीतना होगा, बल्कि जीत का मार्जिन भी बड़ा रखना होगा, ताकि उनका इस समय माइनस में चल रहा नेट-रनरेट (0.439) ठीक हो सके। भारत को हराने के लिए अलावा कनाडा को ये भी प्रार्थना करनी होगी कि आयरलैंड अपने आगामी मैचों में पाकिस्तान और यूएसए को हरा दे।
हालांकि, इसके बाद आयरलैंड और कनाडा के अंक समान हो जाएंगे, पर जिस टीम का नेट-रनरेट बेहतर होगा। वह टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचेगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और कनाडा के मनमुताबिक परिणाम नहीं आते हैं, तो उन्हें अगले दौर में जाने में बड़ी परेशानी होने वाली है।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

