Skip to main content

ताजा खबर

Pakistan Super 8 qualification scenario: सुपर-8 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को चाहिए भारत का साथ, पढिए समीकरण?

Pakistan (Image Credit- Twitter X)

What is the Super 8 Qualification Scenario for Pakistan? : न्यूयॉर्क के न्यू स्टेडियम में भारत से हारकर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की कगार पर है। पहले तो अमेरिका ने पाकिस्तान को करीबी मुकाबले के बाद सुपर ओवर में हरा दिया। इसके बाद भारत ने बाबर आजम एंड कंपनी को छह रनों से हरा दिया और अंक तालिका में भी बड़ी सफलता हासिल की।

Will Pakistan be able to reach Super-8?

अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान सुपर-8 में पहुंच पाएगा? उत्तर है, हाँ। समीकरणों पर नजर डालें तो पाकिस्तान अभी भी सुपर-8 में पहुंचने की दौड़ से बाहर नहीं है। लेकिन आप जानकर काफी खुश होंगे की भारत की दया के बिना पाकिस्तान की टीम अब लीग में आगे नहीं बढ़ सकती। आइए जानें कैसे-

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल चार ग्रुप बनाए गए हैं। प्रत्येक समूह में पाँच टीमें हैं। भारत के समूह में पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा भी शामिल हैं। लीग स्टेज में हर टीम को कुल चार मैच खेलने है। प्रत्येक ग्रुप से केवल दो टीमें ही सुपर-8 में पहुंचेंगी। ग्रुप-ए पर नजर डालें तो भारत सभी दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। अमेरिका ने भी अपने दोनों मैच पाकिस्तान और कनाडा को हराकर जीते हैं। बेहतर रन रेट के आधार पर भारत अमेरिका से आगे है। पाकिस्तान और कनाडा अपने दोनों मैच हार चुके हैं वहीं, आयरलैंड ने दो में से एक मैच जीता है।

सुपर-8 में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान? (How will Pakistan will qualify for Super-8)

पाकिस्तान को अगर यहां से सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। इतना ही नहीं इन मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा। क्योंकि पाकिस्तान का नेट रन रेट फिलहाल माइनस में है। अमेरिका का नेट रन रेट अभी अच्छा है। ऐसे में बाबर आजम एंड कंपनी को ये दोनों मैच जीतकर अपना नेट रन रेट बेहतर करना होगा, नहीं तो उनकी दाल नहीं गलेगी।

पाकिस्तान को चाहिए भारत का साथ

पाकिस्तान को सुपर-8 में पहुंचने के लिए भारत का साथ चाहिए। भारत की जीत की दुआ किए बिना पाकिस्तान की टीम लीग चरण के अगले दौर में नहीं पहुंच सकती। अब भारत को 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से मुकाबला करना है। पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि ये दोनों मैच भारत जीते। इसके अलावा वे चाहते हैं कि अमेरिका को हराने के अलावा भारतीय टीम उन्हें बड़े अंतर से हराकर उनका नेट रन रेट भी बिगाड़ दे। अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को होगा।

আরো ताजा खबर

‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में

Suryakumar Yadav (image via getty) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पिछले कुछ महीनों में सूर्यकुमार यादव के बैटिंग फॉर्म में आई गिरावट के बारे में बात करते हुए कोई...

IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान 

IND vs SA (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं, सीरीज में 11 दिसंबर...

ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड

Vaibhav Suryavanshi (Image credit Twitter – X) ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारत अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया,...

IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

IPL 2026: Cameron Green (image via getty) आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन कुछ ही दिन दूर है, और उम्मीद है कि उस दिन कैमरन ग्रीन सबसे बड़ी सुर्खियां बटोरेंगे। उम्मीद है कि...