
AUS vs NAM Match Preview (मैच प्रीव्यू):
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में ऑस्ट्रेलिया (Australia) बनाम नामिबिया (Namibia) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें ग्रुप-बी का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और नामिबिया दो मैचों में एक जीत और 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में इंग्लैंड को 36 रनों से हराया था। वहीं नामिबिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
AUS vs NAM Match Details (मैच जानकारी):
| मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | यहाँ देखे |
| ऑस्ट्रेलिया बनाम नामिबिया, ग्रुप-B, 24वां मैच | सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, एंटीगुआ | 12 जून, बुधवार, सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार | AUS vs NAM मैच लाइव स्कोर |
AUS vs NAM Head to Head Records (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
ऑस्ट्रेलिया और नामिबिया के बीच अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है।
AUS vs NAM Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। खेल की दूसरी पारी में पिच धामी हो जाती है जिसके चलते यहां रन बनाना आसान नहीं होता है। कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन सकते हैं। इस मैदान में अब तक 14 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 9 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 5 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 138 रन है।
AUS vs NAM Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
ऑस्ट्रेलिया (Australia):

डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
नामिबिया (Namibia):

जेपी कोट्ज, निको डेविन, जान फ्राइलिन्क, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रूगर, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जे जे स्मिट, बर्नार्ड शोल्ट्ज, टैंगेनी लुंगामेनी
AUS vs NAM Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)-
डेविड वॉर्नर ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली थी। वह नामिबिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।
AUS vs NAM Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)-
एडम जम्पा ने पिछले मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिया था। वह नामिबिया के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।
AUS vs NAM Today’s Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया जीतेगा आज का मैच
सिनैरियो 1
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 40-50
पहली पारी का स्कोर- 130-140
ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
नामिबिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 50-60
पहली पारी का स्कोर- 165-175
ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की
ये भी चेक करें- AUS vs NAM Dream11 Prediction
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 3rd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG W vs IND W Dream11 Prediction, 2nd ODI: England बनाम India ड्रीम11 टीम, Captain व Vice- Captain और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 3rd Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
ENG vs IND Dream11 Prediction, 1st Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

