
Gary Kirsten (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक हाई वोल्टेज मैच, आज 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह महा-मुकाबला न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स फाॅर्मेट के हेड कोच गैरी कस्टर्न (Gary Kirsten) ने पाकिस्तानी टीम की मानसिकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। कस्टर्न का कहना है कि यह एक बड़ा है, लेकिन हम इसे अन्य मैचों की तरह ही लेंगे।
भारत के खिलाफ मैच से पहले गैरी कस्टर्न ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले गैरी कस्टर्न ने क्रिकबज के हवाले से कहा- किसी भी खिलाड़ी के लिए क्रिकेट का खेल न जीत पाना, कभी भी अच्छा साबित नहीं होता। वे अपना बेस्ट प्रयास कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि भारत के खिलाफ मैच के लिए टीम को प्रेरित करने की जरूरत है। हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम एक टीम की तरह खेलें।
कस्टर्न ने आगे कहा- हमें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको एक टीम की तरह खेलना होगा। हालांकि, यह एक बड़ा मैच है, लेकिन हम इसे अन्य मैचों की तरह ही लेंगे। लेकिन निश्चित रूप से टीम अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही है। यदि दो दिन पहले की हार की बात कर रहे हैं तो वह टीम भूल गई है और प्रेरित है। जो बीत गया उसे हम वापिस हासिल नहीं कर सकते हैं, तो बस आगे बढ़ें।
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जारी टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। खैर, देखने लायक बात होगी कि बाबर एंड कंपनी भारत के सामने कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

