
Virat Kohli and Babar Azam. (Image Source: X)
आज यानी 9 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। हालांकि इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम की जमकर बेज्जती की है।
दानिश कनेरिया ने विराट कोहली के साथ हो रही बाबर आजम की तुलना को लेकर अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तुलना बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है क्योंकि विराट कोहली पाकिस्तान टीम के कप्तान से हर मामले में काफी ऊपर है।
दानिश कनेरिया ने कहा कि, ‘जैसे ही बाबर आजम शतक जड़ते हैं अगले दिन उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगती है। विराट के जूते के बराबर भी नहीं है बाबर आजम। USA के गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें काफी परेशान होते हुए देखा गया था। जैसे ही पाकिस्तानी कप्तान 40 रन पर पहुंचे वो आउट हो गए। उन्हें आखिर तक रुकना चाहिए था और मैच जिताना चाहिए था। पाकिस्तान ने यह मुकाबला एक तरफा ही अपने नाम किया होता।’
बता दें, USA के खिलाफ बाबर आजम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ 43 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली थी।
भारत पाकिस्तान को करारी शिकस्त देगा: दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि, ‘भारत पाकिस्तान को करारी शिकस्त देगा। पाकिस्तान के पास यह काबिलियत नहीं है कि वो भारत को मात दे सके। जब भी पाकिस्तान वर्ल्ड कप में आते हैं तो उनकी गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की जाती है। सभी लोग यही कहते हैं कि टीम की गेंदबाजी उनको मैच जीता देगी लेकिन पहला मैच उसी की वजह से पाकिस्तान को हारना पड़ा।’
भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था जबकि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब आगामी मुकाबला दोनों टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

