
Virat Kohli, IND vs PAK (Pic Source X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का 9वां धमाकेदार सीजन खेला जा रहा है। फैंस को अभी तक बड़े उलटफेर के साथ, कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। तो वहीं अब इसी क्रम में जारी टी20 वर्ल्ड कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है।
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले बयानबाजी का दौर चालू है। तो वहीं अब इसी बयानबाजी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बड़ा बयान दिया है। शैरी पाजी को लगता है कि इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
विराट कोहली को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टी20 वर्ल्ड कप में हाईवोल्टेज मैच से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में कहा- देखिए मैच में वो गेम चेंजर है जो एक गेंद में दो रन बनाते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी एक गेंद में 1.5, 1.7 लेकिन कुछ लोग 2.5 रन बना रहे हैं, और एक गेंद पर 3 रन भी बना रहे है।
सिद्धू ने आगे कहा- आईपीएल में रोमारिया शेफर्ड की पारी को कौन भूल सकता है, जिन्होंने 10 गेंदों में 35 रन बनाए थे, और वह हार जीत का अंतर साबित हुआ था। इस मैच में अगर टीम में कोई दो लोग 10 गेंदों में 35 रन बनाते हैं और विराट कोहली को सपोर्ट करते हैं, तो वे गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। इस बारे में टीम को कोई भी गलती नहीं करनी चाहिए।
पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाली स्थिति
दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए भारतीय टीम के खिलाफ यह मैच करो या मरो वाली स्थिति का है। अगर इस मैच में उसे हार मिली तो उसकी सुपर 8 में पहुंचने की संभावना काफी कम हो जाएगी। गौरतलब है कि बाबर एंड कंपनी अपने पहले मैच में यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेल चुकी है।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

