
India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज 9 जून को एक हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेट फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से मजेदार गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में फैंस शाहीन से कहते हैं कि आपको अच्छी बाॅलिंग नहीं करनी है।
फैंस ने शाहीन अफरीदी से की मजेदार गुजारिश
बता दें कि इंटरनेट पर वायरल वीडियो में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ न्यूयाॅर्क की सड़कों पर कुछ भारतीय फैंस फोटो खिंचाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक फैन शाहीन से कहता है- बड़ी दूर से हम मैच देखने आए हैं और हमें क्या सरप्राइज मिला है। आपको अच्छी बाॅलिंग नहीं करनी है। रोहित और विराट को अपने अच्छे दोस्त समझो।
देखें शाहीन अफरीदी की सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो
pic.twitter.com/BiTLwc23In
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) June 8, 2024
गौरतलब कि साल 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने भारत के टाॅप ऑर्डर को अकेले ही समेट दिया था। इस मैच में शाहीन ने रोहित शर्मा (0), केएल राहुल (3) और विराट कोहली (57) जैसे खिलाड़ियों के बड़े विकेट हासिल किए थे। साथ ही इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। यह पाकिस्तान की किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली जीत भी थी।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए भारतीय टीम के खिलाफ यह मैच करो या मरो वाली स्थिति का है। सुपर 8 में बने रहने के लिए उसे इस मैच में हार हाल में जीत हासिल करनी होगी। अगर बाबर एंड कंपनी भारत के खिलाफ मैच हारती है, तो उसकी सुपर 8 में पहुंचने की संभावना काफी कम हो जाएगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

