
Virat Kohli, IND vs PAK (Pic Source X)
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले करीब एक दशक से, टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी साबित हुए हैं। तो वहीं कुछ ऐसी ही जिम्मेदारी कोहली वेस्टइंडीज और यूएसए में जारी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए निभाते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि कोहली भारतीय टीम के लिए 100 से ज्यादा टी20 मैच खेल चुके हैं, और 4 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इसके अलावा वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए 28 मैचों में कुल 1142 रन बनाए हैं।
इसके अलावा कोहली साल 2014 और 2022 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। तो वहीं अब विराट कोहली जारी टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। आइए जानते हैं कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए कुछ खास रिकाॅर्ड्स के बारे में:
Virat Kohli के ओवरऑल स्टैट Pakistan के खिलाफ T20 World Cup में
| कुल मैच खेले | पारियां | रन बनाए | स्ट्राइक रेट- | 100/50 | बेस्ट स्कोर |
| 5 | 5 | 308 | 132.75 | 0/4 | 82* |
Virat Kohli के T20 World Cup में Pakistan के खिलाफ रिकाॅर्ड्स
1. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 308 रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक टीम के खिलाफ बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
2. विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 308 का है, जो टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी का सबसे बेहतर औसत है।
3. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 4 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जो किसी एक टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर टी20 वर्ल्ड कप में है।
4. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 30 चौके लगाए हैं, जो किसी एक टीम के खिलाफ लगाए गए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा चौके हैं।
5. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड जीता है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ जीते गए सबसे प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड हैं।
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी

