Skip to main content

ताजा खबर

T20 वर्ल्ड कप 2024: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार न्यूजीलैंड को हराया

T20 वर्ल्ड कप 2024 अफगानिस्तान ने रचा इतिहास T20I क्रिकेट में पहली बार न्यूजीलैंड को हराया

NZ vs AFG (Photo Source: Getty Images)

T20 वर्ल्ड कप 2020 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जवाब में की कीवी टीम 15.2 ओवर में 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 84 रनों से इस मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रचा है, उन्होंने पहली बार न्यूजीलैंड को T20I क्रिकेट में हराया है।

NZ vs AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा अफगानिस्तान के लिए अर्धशतक

मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान में टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और दोनों ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका 15वे ओवर में लगा जब इब्राहिम जादरान 41 गेंद में 44 रनों की पारी खेल कर मैट हेनरी की गेंद पर बोल्ड हुए।

उसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजाई 13 गेंद में 22 रन बनाकर चलते बने। हालांकि गुरबाज अभी भी एक छोर पर टिके हुए थे और खुलकर अपने शॉट्स खेल रहे थे। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और वह भी आखिरी ओवर में 56 गेंद में 80 रनों की पारी खेल कर आउट हो गए।

गुरबाज अपनी टीम के लिए टॉप रन स्कोरर रहे और और अफगानिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 159 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट लिए जबकि लौकी फर्ग्यूसन को एक विकेट मिला।

NZ vs AFG: अफगानी गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए कीवी बल्लेबाज

वह लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा जब अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी ने फिन एलन को बोल्ड किया। अफगानी गेंदबाजों ने शुरू से ही टीवी टीम पर अपना दबाव बनाए रखा और लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। बढ़ते रन रेट की दबाव में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बिखरते हुए नजर आए।

कीवी टीम के विकेट गिरने के सिलसिला जो पहले ओवर में शुरू हुआ वो 16वें ओवर में जाकर रुका। कीवी टीम के 9 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और पूरी टीम 75 रनों पर सिमट गई। राशिद खान अफगानिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे, उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा फजलहक फारूखी ने भी 3.2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: शुभमन गिल लगभग विराट कोहली की कार्बन कॉपी हैं: जोनाथन ट्रॉट

Virat Kohli and Shubman Gill. (Photo Source: Twitter/X)इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोनाथन ट्राॅट ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की विराट कोहली से तुलना करते हुए बड़ा...

ENG vs IND: एजबस्टन में भारतीय टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)ENG vs IND 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान...

MS Dhoni के जन्मदिन से पहले ये वायरल कटआउट वीडियो आपने देखी क्या?

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी 7 जुलाई 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। तो वहीं, धोनी के...

IPL 2026: शिखर धवन ने वैभव सूर्यवंशी को दी नसीहत, कहा- दूसरा IPL साल हो सकता है चुनौतीपूर्ण

Shikhar Dhawan and Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)वैभव सूर्यवंशी इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे उभरते हुए सितारों में से एक हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने सबसे कम उम्र...