
Pakistan Team (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अभी तक कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम ने 5 जून को खेले गए मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत धमाकेदार तरीके से की।
अब भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क में जबरदस्त मैच खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के खिलाफ मैच से ठीक पहले पाकिस्तान टीम के होटल को बदल दिया है। इसका मतलब यह है कि बाबर आजम एंड कंपनी को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। तमाम लोग इस चीज को लेकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों पाकिस्तान टीम के होटल को शिफ्ट किया गया है।
दरअसल आईसीसी ने यह फैसला तब लिया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनसे यह शिकायत की कि टीम को आने वाले मुकाबलों के लिए मैदान तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है। टीम को होटल से मैदान तक पहुंचने में लगभग 90 मिनट का समय लगा। पीसीबी की इस शिकायत के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान टीम को न्यूयॉर्क के एक अन्य होटल में शिफ्ट कर दिया है। अब जिस होटल में पाकिस्तान टीम को ठहराया गया है वो स्टेडियम से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर है।
श्रीलंका ने भी होटल को बदलने की मांग की
श्रीलंका क्रिकेट टीम को भी स्टेडियम से होटल पहुंचने में काफी समय लगा और उन्होंने भी आईसीसी से इस चीज की मांग की है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम को जो होटल दिया गया था वो मैदान से 1 घंटे से ज्यादा की दूरी पर था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से पहले होटल को बदलने की मांग की थी।
पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो उन्हें इस शानदार टूर्नामेंट का अपना पहला मैच आज यानी 6 जून को USA के खिलाफ खेलना है। USA की बात की जाए तो उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में कनाडा को करारी शिकस्त दी थी। USA का प्रदर्शन कनाडा के खिलाफ काफी अच्छा रहा था। अब टीम आगामी मैच में पाकिस्तान को भी मात देना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान भी इस बेहतरीन टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

