
Mohammad Amir (Image Credit- Twitter X)
PAK vs USA: वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक क्रिकेट फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। तो वहीं अब इसी क्रम पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अपने पहले मैच के लिए कमर कस चुकी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान को जारी टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच आज 6 जून को मेजबान यूएसए के साथ, ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम डलास में खेलना है। तो वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले करीब चार साल बाद पाकिस्तान क्रिकट टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad amir) का बड़ा बयान सामने आया है। आमिर का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाक टीम का माहौल काफी अच्छा है।
मोहम्मद आमिर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के यूएसए के खिलाफ मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आमिर ने कहा- जब टी20 वर्ल्ड कप या किसी भी आईसीसी इवेंट में खेलने जाते हैं, तो चुनौती तो रहती है, लेकिन हम चैलेंज के लिए तैयार हैं और यहां पर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
तो वहीं काफी समय बाद पाकिस्तान टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर आमिर ने कहा- मेरे लिए देखिए, एक प्रोफेशनल होने के नाते आपको हमेशा तैयार रहना होता है। मैं करीब चार साल बाद टीम में वापिस आ रहा हूं, और टीम का माहौल काफी अच्छा है। हमारे पास टूर्नामेंट के लिए कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों का ग्रुप है। मैं आगामी टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।
T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

