
India Team (Pic Source-X)
आज यानी 5 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। इस मैच में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मुकाबले में आयरलैंड ने काफी खराब बल्लेबाजी की और टीम 96 रन पर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
बता दें, आयरलैंड के साथ सबसे खराब बात यह थी कि टीम लगातार अंतराल में अपने विकेट खोती रही। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग दो रन बनाकर आउट हो गए जबकि एंड्रयू बालबर्नी ने पांच रन बनाए। हैरी टेक्टर ने काफी खराब बल्लेबाजी की और 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
आयरलैंड की ओर से सर्वाधिक रन गैरेथ डेलानी ने बनाए। उन्होंने 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। डेलानी के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज आयरलैंड की ओर से बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। जोशुआ लिटिल ने 14 रनों का योगदान दिया जबकि कर्टिस कैमफर ने 12 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया। हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए जड़ा मैच विनिंग अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और विराट कोहली एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
रोहित शर्मा ने आयरलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। रोहित शर्मा के अलावा शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 34 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने जीत के साथ इस टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत की।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

