
Indian Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
T20 World Cup 2024: पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी एशियाई देशों में से कोई एक टीम जीतेगी। टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि वेस्टइंडीज और यूएसए की पिचें स्पिन-फ्रेंडली है, जिसके चलते एशियाई टीम टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा सकती है। वहीं दिलशान ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
शुरुआत में टीमों के लिए चुनौतियां रहेंगी- तिलकरत्ने दिलशान
पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान का मानना है कि टूर्नामेंट के शुरुआती स्टेज में सभी एशियाई टीमों को खेलने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने पहले यूएसए में क्रिकेट खेला नहीं है। लेकिन जैसे ही सुपर-8 राउंड के लिए टीमें वेस्टइंडीज जाएंगी, वहां उन्हें फायदा मिलेगा।
तिलकरत्ने दिलशान ने MyKhel पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हर किसी के सामने चुनौती होगी और सभी टीमें कभी भी अमेरिका में नहीं खेलीं। सुपर 8 राउंड में आने के बाद, सभी एशियाई टीमों को वेस्टइंडीज की पिचों और टर्निंग पिचों के कारण फायदा होगा और यह एशियाई टीमों के लिए बहुत अच्छी बात है। मुझे लगता है कि एशियाई टीमों में से कोई एक यह टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी।’
T20 World Cup 2024: कोहली अकेले मैच नहीं जिता सकता- दिलशान
T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया पहला मुकाबला आज (5 जून) न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। विराट कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। हाल ही में आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 15 मैचों में 741 रन बनाकर कोहली ने ऑरेंज कैप भी जीता है। विराट का फॉर्म इस टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है। लेकिन तिलकरत्ने दिलशान का मानना है कि विराट कोहली अकेले टीम को ट्रॉफी नहीं जिता सकते हैं। इसके लिए पूरी टीम को अपना योगदान देने की जरूरत है।
तिलकरत्ने दिलशान ने आगे बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली इस समय बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। लेकिन एक खिलाड़ी अकेले आपको मैच नहीं जिता सकता, हर किसी को योगदान देना होगा। सभी तीन डिपॉर्टमेंट को सही होना होगा। भारत के पास फायदा यह है कि आईपीएल अभी खत्म हुआ है। उम्मीद है कि वह अपने आईपीएल फॉर्म को टी20 विश्व कप में जारी रखें।’
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

