Nassau County Stadium (Image Credit- Getty Images)
T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों ही टीम में चाहेंगे कि वह जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करे। इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे कि भारत और आयरलैंड के बीच मैच के दौरान न्यू ईयर का मौसम कैसा रहेगा और नए मैदान के पिच कैसा बर्ताव करेगी।
IND vs IRE: नासाउ इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर बही तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है, तो ऐसे में पिच के मिजाज का आकलन लगाना आसान नहीं है। हालांकि यह एक ड्रॉप इन पिच है और रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रॉप-इन पिचों के लिए पिच की मिट्टी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से मंगवाई गई है। नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जमीनी स्थिति एडिलेड के समान ही रहने वाली है।
स्टेडियम की पिच अभी तक धीमी नजर आई है। आउटफील्ड केंटुकी ब्लूग्रास से बनाई गई है और ताहोमा बरमूडाग्रास से बनी ड्रॉप-इन पिचें एडिलेड ओवल के क्यूरेटर डेमियन हफ के मार्गदर्शन में तैयार की गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच काफी लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था। इसका सपाट और असमतल उछाल वाला ट्रैक स्पिनरों को भी सहायता प्रदान कर सकता है।
यहां पढ़ें: IND vs IRE Dream11 Prediction
IND vs IRE: न्यूयॉर्क के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है। आसमान में थोड़े बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। रात में तापमान गिरकर 17 डिग्री तक पहुंच सकता है। 24 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। भारतीय समयानुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा यानी अमेरिका में उस वक्त सुबह के 10:30 बज रहे होंगे। सुबह के वक्त तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और धूप खिली रहेगी।