Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: SRH इन 3 चीजों से हैं काफी परेशान, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए….

6 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मैच में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया।

मुंबई के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बन पाया। गेंदबाजी में बात की जाए तो टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन मिडिल ओवर्स में गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 102 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। यही नहीं तिलक वर्मा ने 37* रनों का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 143* रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक है और वो आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं।

1- अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड अपनी लय पूरी तरह से खो चुके हैं

IPL 2024: SRH इन 3 चीजों से हैं काफी परेशान, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए….
Travis Head & Abhishek Sharma (Photo Source: IPL Official Website)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले हाफ में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। जहां एक तरफ हेड ने अभी तक 10 पारी में 444 रन बनाए हैं वहीं अभिषेक शर्मा ने 11 पारी में 326 रन जड़े हैं।

हालांकि, हालिया मुकाबलों में यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी लय पूरी तरह से खो चुके हैं। पिछली चार पारी में हेड ने 1 रन, 13 रन, 58 रन और 48 रन बनाए है, वहीं अभिषेक शर्मा ने भी कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। इन दोनों बल्लेबाजों को एक बार फिर से आईपीएल के इस सीजन में अपनी छाप छोड़नी होगी।

2- लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने किया है काफी खराब प्रदर्शन

IPL 2024: SRH इन 3 चीजों से हैं काफी परेशान, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए….
Travis Head (Image Credit- Twitter X)

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन चेज करते हुए निराशाजनक रहा है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन चेज करते हुए वो बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन में लक्ष्य का पीछा करते हुए चार रन से मैच गवा दिया था। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने अपने घर में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद वो पूरी तरह से फेल हो चुके हैं।

3- स्पिनर्स की काफी कमी खल रही है हैदराबाद को

IPL 2024: SRH इन 3 चीजों से हैं काफी परेशान, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए….
Mayank Markande (Photo Source: Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन स्पिनर्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टी नटराजन ने 9 मैच में 15 विकेट झटके हैं जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 11 मैच में 13 विकेट झटके हैं।

टीम के पास मयंक मारकंडे भी हैं लेकिन उन्होंने 7 मैच में सिर्फ आठ ही विकेट हासिल किए हैं। शाहबाज अहमद के नाम 11 मैच में तीन विकेट है। सनराइजर्स ने वाशिंगटन सुंदर को भी इस सीजन में मौका दिया था लेकिन वो भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है।

আরো ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024: यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि रोहित शर्मा के साथ इस बेहतरीन खिलाड़ी को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं संजय बांगर

Sanjay Bangar. (Photo Source: Twitter)भारत और बांग्लादेश के बीच 1 जून को न्यूयॉर्क के Nassau County International Stadium में वार्मअप मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने...

New York में दिखा रोहित शर्मा का क्रेज, हिटमैन के नाम से गूंज उठा पूरा स्टेडियम

Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का क्रेज फैन्स के बीच गजब का है, जो दुनियाभर में देखने को मिल जाता है। वहीं अब New York...

T20 World Cup में जाॅनी बेयरस्टो को नंबर 4 पर खेलते हुए देखना चाहते हैं कप्तान जोस बटलर, दिया बड़ा बयान

Jonny Bairstow (Image Credit- Twitter X)वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। तो वहीं इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड समेत...

Reports: IPL 2024 के खराब सीजन के बाद अजिंक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट टीम Leicestershire से जुड़े

Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। रहाणे ने पिछले साल भी लीसेस्टरशायर के साथ...