Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: “ये मेरा Nature है…”- आखिरी गेंद पर SRH को मैच जीताने के बाद भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान

Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, SRH vs RR: Bhuvneshwar Kumar Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया। इस जीत के बाद SRH पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान 201 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में राजस्थान लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई।

सनराइजर्स हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने तीन बड़े विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई। भुवी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

भुवी ने पहले ही ओवर में चटकाए थे दो बड़े विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को बहुत ही खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्पैल का पहला ओवर डालते हुए जोस बटलर को गोल्डन डक और संजू सैमसन को डक पर पवेलियन भेजा था।

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार द्वारा डाले गए ओवर की पहली पांच गेंदों में 11 रन आ चुके थे, जिसमें एक चौका शामिल था। आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे, भुवी ने फिर रोवमेन पॉवेल को LBW आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाई। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया।

आज गेंदबाजी करने में मजा आया- भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

मुझे लगता है कि यह मेरा नेचर है, मैं आखिरी ओवर में रिजल्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था। सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकने के बारे में सोच रहा था, कुछ भी हो सकता था। मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था, सिर्फ प्रोसेस पर ध्यान था। आज गेंद इतनी ज्यादा स्विंग हुई, पता ही नहीं चल रहा, वास्तव में गेंदबाजी करने में मजा आया। आज सौभाग्य से विकेट मिल गये, जब सीजन शुरू हुआ तो मेरी सोच अलग थी लेकिन जब बल्लेबाजों ने इस तरह से खेला तो यह बदल गया। 

আরো ताजा खबर

बारिश ने पाकिस्तान की सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदों पर फेरा पानी, तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने दी सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)आज यानी 14 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मैच अमेरिका बनाम आयरलैंड बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश की...

ODI World Cup 2023 में अफगानिस्तान के Mentor के रूप में अजय जडेजा ने नहीं लिया था एक भी पैसा

Ajay Jadeja (Photo Source: Getty Images)टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम शानदार खेल दिखा रही है। ग्रुप-सी पॉइंट्स टेबल में तीन मैचों में तीन जीत, 6 अंकों के...

T20 World Cup 2024: USA vs IRE मैच हुआ रद्द, पाकिस्तान ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर

Florida Cricket Ground & Pakistan Team (Photo Source: X/Twitter)टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 30वां मुकाबला आज (14 जून) फ्लोरिडा में अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला था। लेकिन...

NZ vs WI मैच के दौरान टिम साउदी ने ICC के नियम का किया उल्लंघन, अब भारी जुर्माना देने को तैयार हो जाए अनुभवी खिलाड़ी

Tim Southee. (Image Source: Getty Images)न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आईसीसी के नियम का उल्लंघन किया जिसकी वजह से अब...