Skip to main content

ताजा खबर

“आपसे ये उम्मीद नहीं…..”सुनील गावस्कर ने क्यों विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया?

“आपसे ये उम्मीद नहीं…..”सुनील गावस्कर ने क्यों विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया?

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 में कल (25 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। लेकिन जिस स्ट्राइक रेट से उन्होंने ये 51 रन बनाए उसको लेकर अब लगातार सवाल हो रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भी विराट को उनकी धीमी पारी के लिए जमकर लताड़ा है।

गावस्कर का मानना है कि, कोहली को स्ट्राइक रेट बेहतर करना चाहिए था। खासकर जब वह 14 ओवर तक टिके थे। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, ”बीच के ओवरों में ऐसा लगा कि उन्होंने लय खो दी। मुझे नंबर तो नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि 31-32 के बाद आउट होने तक उन्होंने बाउंड्री नहीं लगाई। आखिरी में, जब वह आउट हुआ… जब आप पहली गेंद का सामना करते हैं और 14-15वें ओवर में आउट होते हैं तो आपका स्ट्राइक रेट 118 का रहा, टीम आपसे ये उम्मीद नहीं करती।”

विराट कोहली ने लगाया इस सीजन का चौथा अर्धशतक

आपको बता दें कि, इसी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार ने 19 गेंद में फिफ्टी ठोकी। पाटीदार (20 गेंदों पर 50 रन) ने कोहली (43 गेंदों पर 51 रन) के साथ 65 रनों की साझेदारी में सबसे ज्यादा रन बटोरे। कैमरन ग्रीन (20 गेंदों पर नाबाद 37 रन) और स्वप्निल सिंह (छह गेंदों पर 12 रन) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाकर आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया।

जहां RCB के अन्य सभी बल्लेबाजों ने इस मैच में तेज तर्रार पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने 118.60 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिससे कई लोग नाराज थे। विराट कोहली ने इस मुकाबले में 37 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली ने रजत पाटीदार के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े जबकि फाफ डुप्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की।

विराट कोहली का इस सीजन का यह चौथी फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

আরো ताजा खबर

जिस यश दयाल का रिंकू सिंह ने करियर खत्म कर दिया था, आज उन्हीं की तारीफ कर रहा है बल्लेबाज

Rinku Singh And Yash Dayal (Image Credit- Instagram)इस समय सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक RCB टीम और उनके गेंदबाज यश दयाल नाम ट्रेंड कर रहा है, CSK के खिलाफ...

“ट्रॉफी की ओर आगे बढ़ते जाना है”- RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर सामने आया विजय माल्या का रिएक्शन

Vijay Mallya and RCB team ( Source :X / Twitterरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शनिवार, 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हराकर...

Bengaluru की सड़कों पर उमड़ पड़ा फैन्स का सैलाब, बड़ी मुश्किल से RCB टीम की बस निकली बाहर

Image Credit- InstagramRCB टीम के लिए 18 मई 2024 की तारीख हमेशा के लिए खास बन गई है, जहां इस दिन टीम ने धाकड़ प्रदर्शन कर CSK टीम के प्लेऑफ...

मई 19 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

Virat Kohli Mitchell Santner (Photo Source: BCCI/IPL)1) IPL 2024: CSK को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करारी शिकस्त देने के बाद RCB ने 2024 सीजन के प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई...