Skip to main content

ताजा खबर

जाने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा होने के बाद, मोहम्मद हफीज ने क्यों लिखा- RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट

Mohammad Hafeez (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैज आज 18 अप्रैल को, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडिमय में खेला जाएगा। हालांकि, जब कीवी टीम के खिलाफ इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा हुई थी, तो उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम (मैन्स) के डायरेक्टर रहे पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ था।

इस वायरल ट्वीट में हफीज ने लिखा था RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट। हालांकि, अब अपने इस ट्वीट के वायरल होने के बाद हफीज ने ऐसा लिखने की वजह को क्रिकेट फैंस के सामने रखा है। तो आइए आपको इस बड़ी वजह के बारे में जानकारी देते हैं।

गौरतलब है कि जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सीनियर सेलेक्शन टीम ने कीवी टीम के खिलाफ पाक टीम की घोषणा की थी, तो उसमें उस्मान खान का नाम शामिल था, जो हाल में ही खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे।

लेकिन इसके बाद हफीज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस तरह के खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ना, जो घरेलू क्रिकेट का हिस्सा नहीं है। वो उन खिलाड़ियों के लिए हतोत्साहित करने वाला जो घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। साथ ही बता दें उस्मान खान के अलावा इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को भी बोर्ड ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह दी है, जिन्होंने हाल में ही अपना रिटायरमेंट को वापिस लिया है।

मोहम्मद हफीज ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस फैसले को लेकर क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हुए मोहम्मद हफीज ने कहा- मैं उस्मान खान के टैलेंट का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन वह पाकिस्तान के क्रिकेट सिस्टम का हिस्सा नहीं है।

इस तरह के फैसले के बाद आप उन हजारों क्रिकेटरों को कैसे प्रेरित करेंगे, जो दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। टीम सेलेक्शन के लिए आपका पैमाना घरेलू प्रदर्शन नहीं है। इसलिए, मैंने ट्वीट किया था, कि इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बाद आपने अपने घरेलू क्रिकेट को खत्म कर दिया है।

আরো ताजा खबर

IPL 2024: RR ने दर्ज की लगातार चौथी हार, PBKS की ओर से सैम करन ने खेली कप्तानी पारी

Sam Curran (Pic Source-X) आज यानी 15 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया। इस मैच में...

IPL 2024 Orange कैप पर अभी भी है विराट कोहली का कब्जा, पर्पल कैप में टॉप पर हर्षल पटेल

Virat Kohli & Harshal Patel (Photo Source: IPL/BCCI)आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच के खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप...

IPL 2024: सैम करन की नाबाद मैच विनिंग पारी की वजह से PBKS ने RR को दी करारी शिकस्त

Sam Curran (Pic Source-X) आज यानी 15 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया। इस मैच में...

IPL 2024: एक नजर डालिए RR vs PBKS मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

RR vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है। RR द्वारा मिले 145 रनों के लक्ष्य का...