Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: “वो अपनी गलतियों से सीख रहा है”- रियान पराग की तारीफ करते हुए इयोन मोर्गन का बड़ा बयान

Riyan Parag & Eoin Morgan (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के हीरो रियान पराग (Riyan Parag) है। टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्रगल करते हुए नजर आई थी, फिर रियान पराग ने अपनी 84* रन की शानदार पारी से टीम को 185 रनों तक पहुंचाया था।

आईपीएल 2024 में रियान पराग (Riyan Parag) अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस जमकर रियान पराग की तारीफ कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने रियान पराग की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। इयोन मोर्गन का कहना है कि रियान पराग अपनी गलतियों से सीख रहे हैं।

क्रिकेट के मामले में वह अभी भी बहुत युवा हैं- इयोन मोर्गन

आईपीएल 2024 के पहले मैच में रियान पराग (Riyan Parag) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रन बनाए थे। वहीं फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली।

इयोन मोर्गन ने रियान पराग को लेकर जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘क्रिकेट के मामले में वह अभी भी बहुत युवा हैं। भले ही उसने पिछले सालों में गलतियां की हैं, लेकिन वह साबित कर रहा है कि वह उनसे सीख रहा है। यह कड़ी मेहनत और समर्पण और अनुशासन और अलग-अलग बातें कहने वाली एक बात है, लेकिन इसे खुद को मौकों के साथ प्रस्तुत करना होगा।’

राजस्थान रॉयल्स को लेकर इयोन मोर्गन ने कही बड़ी बात

रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। डेब्यू सीजन में रियान पराग ने 7 मैचों में 32 के औसत और 126.98 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए थे। लेकिन फिर अगले चार सीजन में रियान पराग का प्रदर्शन काफी खराब रहा। पराग ने पिछले चार सीजन में 12.28, 11.62, 16.64 और 13 के औसत से रन बनाए थे। खराब प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग पर भरोसा बनाए रखा।

इयोन मोर्गन ने राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब टूर्नामेंट की शुरुआत में संजू सैमसन द्वारा दिए गए समर्थन और स्पष्टता की बात आती है, तो यह बहुत कुछ कहता है। हम जानते हैं कि आईपीएल टीमें, खासकर जब प्लेइंग 11 के चयन की बात आती है, तो वे कैसे बदलाव करती हैं। लेकिन सीजन से पहले बाहर आना और यह बयान देना, मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन कॉल है।’ 

আরো ताजा खबर

IPL 2024: “यह हमारे लिए इस सीजन सबसे बड़ी समस्या रही”- केएल राहुल ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)आईपीएल 2024 में कल (14 मई) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच...

SRH vs GT Head to Head to Records: सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटन्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs GT (Photo Source” BCCI/IPL)SRH vs GT Head to Head Records in IPL: आईपीएल 2024 का 66वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच...

16 साल तक रहे एमएस धोनी के गुरु, अब बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI बना रहा है मास्टर प्लान

Stephen Fleming. (Photo Source: Twitter)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को भारतीय मेंस टीम का हेड कोच बनाने की प्लानिंग कर रहा है। टीम इंडिया...

मई 15 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

Ishant Sharma (Pic Source-X) 1) IPL 2024: DC ने अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज कर तोड़ा LSG के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, RR ने भी किया क्वालीफाई आज...