Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: RCB बनाम KKR मैच में इन तीन खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला आज यानी 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हराया था। कोलकाता टीम की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो टीम ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारा है जबकि अपने दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स को मात दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आज हम ऐसे ही तीन भिड़ंत के बारे में बताते हैं जो इस मैच के दौरान देखी जा सकती है।

1- रिंकू सिंह बनाम यश दयाल

IPL 2024: RCB बनाम KKR मैच में इन तीन खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी

Rinku Singh and Yash Dayal (Image Source: BCCI-IPL)

लगभग 1 साल पहले रिंकू सिंह ने अहमदाबाद में खेले गए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि यश दयाल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं।

यश दयाल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अंतिम पांच गेंदों पर 28 रन डिफेंड करने थे। हालांकि रिंकू सिंह के सामने उनकी एक न चली और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उस मैच में जीत दर्ज की। अभी तक इस सीजन में यश दयाल ने आरसीबी की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी यश दयाल अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

2- विराट कोहली बनाम मिचेल स्टार्क

IPL 2024: RCB बनाम KKR मैच में इन तीन खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने आईपीएल 2024 का अपना पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। कोहली ने आरसीबी की ओर से ओपनिंग करते हुए 49 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन फॉर्म में वापस आ चुके हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी वो अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम मिचेल स्टार्क पर जरूर भरोसा जताना चाहेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिचेल स्टार्क अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे थे। हालांकि आरसीबी के खिलाफ अनुभवी तेज गेंदबाज बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली का विकेट जरूर लेना चाहेंगे।

3- मोहम्मद सिराज बनाम आंद्रे रसल

IPL 2024: RCB बनाम KKR मैच में इन तीन खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी

Mohammed Siraj (Photo Source: IPL/BCCI)

जैसे पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने यश दयाल के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी वैसे ही आंद्रे रसल ने भी मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में काफी रन बनाए थे। मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में आंद्रे रसल को कभी भी परेशान होते हुए नहीं देखा गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरी बल्लेबाजी करते हैं तो इन दोनों खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की बेहतरीन भिड़ंत देखने को मिलेगी।

আরো ताजा खबर

IPL 2024: DC ने अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज कर तोड़ा LSG के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, RR ने भी किया क्वालीफाई

Delhi Capitals (Pic Source-X)आज यानी 14 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया। इस...

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: DC vs LSG, मैच-64 के बाद जाने कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे?

Virat Kohli and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच जारी आईपीएल सीजन का...

IPL 2024: इशांत शर्मा का घातक गेंदबाजी स्पेल रहा DC vs LSG मैच का टर्निंग पॉइंट

Ishant Sharma (Pic Source-X)आज यानी 14 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया। इस...

IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: KKR के बाद RR ने भी किया क्वालिफाई, नंबर 3-4 के लिए इन टीमों के बीच जंग, समझें पूरा गणित

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)IPL 2024 Playoffs Qualification Scenario: आईपीएल के जारी सीजन का 64वां मैच आज 14 मई, मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ...