Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: LSG vs PBKS: मैच 11 के लिए संभावित प्लेइंग XI, बेयरस्टो को पंजाब दिखा सकती है बाहर का रास्ता

IPL 2024: LSG vs PBKS: मैच 11 के लिए संभावित प्लेइंग XI, बेयरस्टो को पंजाब दिखा सकती है बाहर का रास्ता

PBKS & LSG (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमें अपना पिछला पिछला मुकाबला हारकर इस मैच में खेलने के लिए उतरेगी। पंजाब किंग्स ने अब तक इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं जहां उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 विकेट से शिकस्त मिली थी।

वहीं लखनऊ की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है, जहां उन्हें राजस्थान के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें जब इस मैच में खेलने के लिए उतरेगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी। अब इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या होगी, यह एक बड़ा सवाल है।

LSG (लखनऊ सुपर जायंट्स)

एलएसजी के पास प्लेइंग XI में क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई जैसे क्वालिटी स्पिनर होंगे। लेकिन विपक्षी बल्लेबाजी क्रम में कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाजों और लखनऊ की धीमी पिच को देखते हुए, LSG एक ऑफ स्पिनर को XI में शामिल कर सकती है। ऐसे में कृष्णप्पा गौतम को भी वो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

मार्कस स्टोइनिस इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्हें आगामी सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टसे भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि, यह दिग्गज ऑलराउंडर अपने दिन पर कुछ भी कर सकता है और उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में भी लखनऊ की टीम उनके ऊपर भरोसा जताती रहेगी।

PBKS (पंजाब किंग्स)

वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो दोनों मैच में क्रमशः 9 और 8 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। ऐसे में, PBKS इस मैच में बेयरस्टो को बाहर करके सिकंदर रजा को टीम में शामिल कर सकती है जो उन्हें एक अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प देंगे, और उनकी बल्लेबाजी से मध्य क्रम में मजबूती आएगी। प्रभसिमरन सिंह कप्तान धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

IPL 2024: LSG vs PBKS दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर

लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़ और कृष्णप्पा गौतम

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: राइली रूसो, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विद्व्त्त कावेरप्पा, हर्षल पटेल

আরো ताजा खबर

क्या शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी देने का फैसला गलत था!

Shubman Gill (BCCI/IPL)आईपीएल 2024 के प्लेऑफ रेस से 3 टीमें एलिमिनेट हो चुकी है। मुंबई इंडियंस पहली, पंजाब किंग्स दूसरी और गुजरात टाइटन्स तीसरी टीम है जिनका इस साल आईपीएल...

भारतीय टीम आईपीएल की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है: हरभजन सिंह

Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है। हालांकि इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है...

“एमएस धोनी की इस दीवानगी को देख रवींद्र जडेजा भी आ गए हैं तंग”- CSK फैंस को लेकर बोले अंबाती रायडू

MS Dhoni & Suresh Raina (Photo Source: X/Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सीजन काफी उतार-चढाव वाला रहा है। CSK की टीम एम. चिन्नास्वामी...

IPL 2024, SM Trends: 14 मई के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां

Social Media Trends Of 14 Mayआज यानी 14 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली...