Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: Match 9: 3 रिकार्ड्स जो RR vs DC मैच के दौरान बने

RR vs DC (Photo Source: IPL Official Website)

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 12 रन से मात दी। राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन रियान पराग के नाबाद 84 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी।

दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन आवेश खान ने सिर्फ चार रन दिए। राजस्थान की ओर से नांद्रे बर्गर और चहल ने 2-2 विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की जीत के अलावा इस मैच में कुछ और भी रिकार्ड्स बने, क्या हैं वो रिकॉर्ड आइए जानते हैं।

3) युजवेंद्र चहल ने आरआर के लिए पूरे किए 50 विकेट

RR vs DC, IPL 2024 (Photo Source X)

युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ अपने तीन ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपना लाइन लेंथ को सही बनाए रखा और ऋषभ पंत और अभिषेक पोरेल का विकेट अपने नाम किया। ऐसा करते हुए, उन्होंने रॉयल्स के लिए 50 विकेट पूरे किए और शेन वॉर्न (58) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे स्पिनर बने।

2022 में आरआर में आने के बाद से, चहल ने 33 मैचों में 19.66 की शानदार औसत और 14.92 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 51 विकेट अपने नाम किए हैं।

2) डेविड वॉर्नर ने पावरप्ले के अंदर 100 आईपीएल छक्के पूरे किए

David Warner (Photo Source: X/Twitter)

जयपुर में राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान डेविड वॉर्नर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। जब उन्होंने पांचवें ओवर में ट्रेंट बाउल्ट को दो छक्के लगाए, तो ऐसा करने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आईपीएल में पावरप्ले ओवरों में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। वॉर्नर क्रिस गेल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे प्लेयर बने। गेल ने पावरप्ले के दौरान 143 छक्के लगाए।

आरआर के खिलाफ मुकाबले में वॉर्नर का 49 रन डीसी के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। डीसी के सलामी बल्लेबाज इस मैच में काफी खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन फिर भी वो अपनी टीम को सीजन की पहली जीत नहीं दिला सके।

1) रियान पराग अब 100 टी-20 मैच खेलने वाले सबसे युवा भारतीय बने

Riyan Parag (Photo Source: IPL Official Website)

रियान पराग ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स का भरोसा जीता। दिलचस्प बात यह है कि यह टी-20 क्रिकेट में उनका 100वां प्रदर्शन भी था। महज 22 साल और 139 दिन की उम्र में, पराग अब 100 टी20 मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने।

उन्होंने अपना 100वां टी20 मैच खेलते हुए अपने RR के कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 22 साल और 157 दिन में ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा, पराग की 84* रन की शानदार पारी टी20 में उनके करियर का अब तक का बेस्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन है।

আরো ताजा खबर

युजवेंद्र चहल एक बार फिर नई भूमिका में आए नजर, इस बार फोटोग्राफर बनकर RR के खिलाड़ियों की खींची बढ़िया तस्वीरें

Yuzvendra Chahal (Pic SOurce-X)राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक नई भूमिका में देखा गया। युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले गुवाहाटी में रियान पराग...

May 15- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter X)1) “Still Hopefull….”- ऋषभ पंत ने नहीं छोड़ी है अभी तक प्लेऑफ की उम्मीद, शेयर की ये खास इंस्टा स्टोरी आईपीएल 2024 में कल (14...

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया खेलेगी बस एक प्रैक्टिस मैच, वेन्यू को लेकर BCCI क्यों कर रही लड़ाई- रिपोर्ट

Team India (Photo Source: X/Twitter)आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा, इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी। T20 World Cup 2024 2...

T20 World Cup से पहले PCB ने डेविड रीड को मानसिक प्रदर्शन कोच नियुक्त किया

PCB (Image Credit- Twitter)आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और...