Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: SRH vs MI: मैच 9 के लिए संभावित प्लेइंग XI, RR रह सकती है unchanged, DC में हो सकते हैं बदलाव

IPL 2024: SRH vs MI: मैच 9 के लिए संभावित प्लेइंग XI, RR रह सकती है unchanged, DC में हो सकते हैं बदलाव

RR & DC (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 9वां मुकाबला 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच राजस्थान के होमग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा। दोनों टीमों के पिछले मैच की प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान को लखनऊ के खिलाफ मैच में जीत मिली थी। जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच की बात करें तो वहां उनका सामना पंजाब किंग्स से हुआ था। उस मैच में दिल्ली के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को शुरुआत मिली थी लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। वहीं उनका मिडिल ऑर्डर भी कमजोर नजर आ रहा है। अगर अंत में अभिषेक पोरेल 10 गेंदों में 32 रन नहीं बनाते तो शायद दिल्ली की टीम 174 रन नहीं बना पाती।

वहीं गेंदबाजी में भी दिल्ली के तेज गेंदबाजों का हाल खराब ही रहा था। उस मैच में खलील अहमद ने दो विकेट जरूर लिए लेकिन इस दौरान उन्होंने 43 रन लुटाए। वहीं गेंदबाजी के दौरान इशांत शर्मा चोटिल हो गए और अगर वो इस मैच में नहीं खेलते हैं तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसे में दिल्ली को अपनी तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए थोड़ा सोच विचार करना होगा।

वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो पहले मैच में सभी डिपार्टमेंट में उनकी टीम सुस्सजित नजर आई थी। बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 82 रनों की कप्तानी पारी खेली। वहीं अंत में रियान पराग (43) और ध्रुव जुरेल (20) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को 193 के स्कोर तक पहुंचाया।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो नांद्रे बर्गर को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने किफ़ायती गेंदबाजी और टीम को सफलतापूर्वक स्कोर को डिफेंड करने में मदद की। ऐसे में अधिक संभावना इस बात की है कि, संजू सेमसन की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरे।

IPL 2024: RR vs DC मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: नंद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियान, शुभम दुबे, कुलदीप सेन

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, विक्की ओस्तवाल, प्रवीण दुबे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, झाय रिचर्डसन

আরো ताजा खबर

ENG vs SCO Dream11 Prediction, Playing XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट, T20 World Cup 2024 के मैच-6 के लिए

England VS Scotland Dream11 (Pic Source X)ENG vs SCO Dream11 Hindi: इंग्लैंड (England) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच  T20 World Cup 2024 का छठवां मैच 4 जून को रात 8...

जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच विराट कोहली ने इस बड़े रिकाॅर्ड को किया अपने नाम, ऐसा करने वाले मात्र 18वें व्यक्ति

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास और बड़े रिकाॅर्ड को अपने नाम...

T20 World Cup 2024: Match-5, AFG vs UGA Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

AFG vs UGA (Photo Source: Getty Images)Match Preview (मैच प्रीव्यू): टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पांचवां मुकाबला अफगानिस्तान (Afghanistan) और युगांडा (Uganda) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (Providence Stadium, Guyana)...

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो हुआ Viral, ये सब देख छूट जाएगी आपकी हंसी

(Image Credit- Instagram)पाकिस्तान टीम लगातार खबरों में बनी रहती है, जहां इस टीम में आए दिन विवाद होते रहते हैं और खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर भी Troll होते रहते...