Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2023 Recap: कोरोना के बाद होम-अवे फॉर्मेट, इम्पैक्ट प्लेयर नियम, CSK ने जीता था पांचवां खिताब, जानें 16वें सीजन की कहानी

IPL 2023 Recap: आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था। आईपीएल 2023 में भी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए निराशाजनक रहा था, मात्र 4 जीत के साथ सीएसके ने पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर जगह बनाई थी।

लेकिन फिर आईपीएल 2023 में CSK ने धमाकेदार वापसी करते हुए धोनी की कप्तानी में पांचवें खिताब पर कब्जा किया था। आईपीएल 2023 में क्या-क्या खास हुआ था, चेन्नई सुपर किंग्स कैसे चैंपियन बनी, और किसने ऑरेंज और पर्पल कैप जीता था। आइए आपको बताते हैं-

IPL 2023: 3 साल बाद होम-अवे फॉर्मेट की हुई थी वापसी

कोरोना के चलते आईपीएल 2023 से पहले पिछले तीन सीजन निर्धारित कुछ वेन्यू में खेले गए थे। आईपीएल 2020 और 2021 सीजन का दूसरा फेज यूएई में खेला गया था। आईपीएल 2023 होम-अवे फॉर्मेट में खेला गया था। वहीं 45 शहरों में फैन पार्क आयोजित किए गए थे, जो आखिरी बार 2019 में हुआ था। आईपीएल 2023 31 मार्च से 30 मई तक खेला गया था, जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया था।

IPL 2023: इम्पैक्ट प्लेयर और ये कुछ नए नियम लागू किए गए

आईपीएल 2023 में कुछ नए नियम लागू किए गए थे, आइए आपको बताते हैं-

बल्लेबाज द्वारा गेंद खेलने और गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले पहले यदि फील्डर या विकेटकीपर द्वारा अनुचित हरकत की जाती है तो पांच रन का जुर्माना लगाया जाता है। साथ ही गेंद डेड बॉल भी घोषित कर दी जाएगी। 
टॉस के बाद टीमों की घोषणा की जा सकती है।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार टॉस के बाद टीम को अपने प्लेइंग 11 के अलावा 4 खिलाड़ियों का नाम और देना होता है। जिसमें एक का वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खिलाड़ी मैच में किसी भी समय प्लेइंग 11 में किसी अन्य खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है।
यदि कोई टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर फेंकने में विफल रहती है, तो शेष पारी के लिए केवल चार फील्डरों को सर्कल के बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।
टीमें वाइड और नो-बॉल गेंदों के लिए (DRS) रिव्यू ले सकती है। इस बदलाव का इस्तेमाल पहली बार 2023 महिला प्रीमियर लीग के दौरान किया गया था।

IPL 2023: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी गुजरात टाइटंस

IPL 2023 Recap: कोरोना के बाद होम-अवे फॉर्मेट, इम्पैक्ट प्लेयर नियम, CSK ने जीता था पांचवां खिताब, जानें 16वें सीजन की कहानी

Gujarat Titans. (Photo Source: IPL/BCCI)

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में 10 जीत और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर जगह बनाई थी। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 17-17 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर थी। वहीं मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई थी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। क्वालिफायर-2 मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी।

IPL 2023: CSK ने गुजरात के खिलाफ 5 विकेट से जीता था फाइनल

IPL 2023 Recap: कोरोना के बाद होम-अवे फॉर्मेट, इम्पैक्ट प्लेयर नियम, CSK ने जीता था पांचवां खिताब, जानें 16वें सीजन की कहानी

CSK vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 फाइनल 28 मई को खेला जाने वाला था, लेकिन फिर बारिश के चलते मैच 29 मई को रिजर्व डे के दिन खेला गया था। लेकिन मैच 30 मई को 1ः35 बजे खत्म हुआ था। यह अब तक का सबसे लंबा आईपीएल फाइनल है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे। बारिश के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था। आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा के छक्के और चौके की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। डेवोन कॉनवे ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

IPL 2023: किसने जीता था ऑरेंज और पर्पल कैप-

IPL 2023 Recap: कोरोना के बाद होम-अवे फॉर्मेट, इम्पैक्ट प्लेयर नियम, CSK ने जीता था पांचवां खिताब, जानें 16वें सीजन की कहानी

Shubman Gill & Mohammad Shami (Photo Source: Getty Images)

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए थे, और ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 28 लिए थे, और पर्पल कैप अपने नाम किया था।

আরো ताजा खबर

जीत के बाद मैदान पर ऐसे दौड़ पड़े RCB टीम के खिलाड़ी, जैसे IPL का खिताब ही जीत लिया हो

(Image Credit- Instagram)आपकी मेहनत कैसे किस्मत पलट सकती है, ये RCB टीम ने करके दिखाया है। जहां फाफ की टीम एक समय अंक तालिका पर 10वें स्थान पर चली गई...

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं की है कोई भी स्पेशल प्लानिंग, कोच राजकुमार शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

Rajkumar Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने बड़ा बयान देते...

RCB ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी, किया टूर्नामेंट के इतिहास सबसे शानदार कमबैक

RCB (Pic Source-X)IPL 2024 का जब पहला स्टेज खत्म हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर...

RCB टीम के खिलाड़ी हुए आउट ऑफ कंट्रोल, CSK के ड्रेसिंग रूम तक गया था ये शोर

(Image Credit- Instagram)RCB टीम ने IPL 2024 में वो कर दिखाया है, जो शायद ही कोई और टीम कर पाए। एक समय पर ये टीम सारी उम्मीदें खो चुकी थी,...