Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के लिए झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के लिए झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास

22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 17वें सीजन का क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल का पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat titans) खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

बता दें कि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew wade) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 21 मार्च से शेफील्ड शील्ड क्रिकेट का फाइनल मैच जोकि साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच वेड के फर्स्ट क्लास करियर का आखिरी मैच साबित होने वाला है।

हालांकि, मैथ्यू वेड का यह रिटायरमेंट सिर्फ फर्स्ट क्लास क्रिकेट से है, लेकिन वो आईपीएल के आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में गुजरात अपने पहले मैच में 24 मार्च को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।

मैथ्यू वेड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर एक नजर

तो वहीं आपको मैथ्यू वेड के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने 165 मैचों में 19 शतक और 54 अर्धशतक की मदद से कुल 9183 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे 442 कैच लपकने के साथ 21 स्टंपिंग भी की हैं।

इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 वनडे और 85 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 26.3 की औसत से कुल 1867 रन बनाए हैं, तो वहीं टी20 में उन्होंने 26.7 की औसत और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 1175 रन बनाए हैं।

आईपीएल के पहले फेज की ही घोषणा

साथ ही बता दें कि मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2024 के सिर्फ पहले ही फेज की घोषणा की है। इस फेज में कुल 21 मैच खेले जाएंगे। साथ ही जैसे ही आमचुनाव का कार्यक्रम तय होता है, उसके बाद बीसीसीआई भी आईपीएल के बचे हुए शेड्यूल की घोषणा कर सकता है।

আরো ताजा खबर

IPL 2024: हार की हैट्रिक के बाद Rajasthan Royals को लगा 440 वोल्ट का झटका, रातों-रात टीम छोड़ इंग्लैंड भागे Jos Buttler

Jos Buttler (Pic Source-X)राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन खिलाड़ी जोस बटलर अब आईपीएल 2024 के बचे हुए मुकाबलों में भाग नहीं लेंगे। दरअसल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला...

IPL 2024: GT के जबरा फैन टप्पू परमार ने की आशीष नेहरा और शुभमन गिल से मुलाकात, आप भी देखें वीडियो

GT Jabra Fan Tappu Parmar (Pic Source-X)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 12 मैच...

जो औसत देखता है वो औसत…, मोहम्मद रिजवान ने क्यों किया विराट कोहली का जिक्र

Mohammed Rizwan (Pic Source-Twitter)पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में नाबाद 75 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका...

Netherlands Squad For T20 World Cup: नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, बड़े नाम टीम से बाहर

Netherlands Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)Netherlands Squad For T20 World Cup: जून में शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक के बाद एक करके टीमें अपने SQUAD का...