
IC vs BHK Match Prediction: Legends League Cricket 2023 का दूसरा सीजन 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में दो नई टीमें शामिल हुई है, इस सीजन में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच कुल 5 शहर देहरादून, जम्मू, रांची, सूरत और विशाखापट्टनम के स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
IC vs BHK मैच जानकारी:
मैच- इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स, पहला मैच
दिन और समय- 18 नवंबर, शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
यहां देखें- Indian Capitals (IC) vs Bhilwara Kings (BHK) Live Score
IC vs BHK पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
झारखंड की राजधानी रांची में बनी इस क्रिकेट स्टेडियम में टॉस अहम भूमिका निभाता है यहां पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। पिच से गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है लेकिन यदि बल्लेबाज शुरुआत में गेंद की लाइन और लेंथ को समझ कर खेलना पसंद करें तो अंत में बड़े शॉट जड़कर स्कोर को बड़ा बनाया जा सकता है।
IC vs BHK हेड टू हेड रिकॉर्ड
मैच | इंडिया कैपिटल्स | भीलवाड़ा किंग्स | नो रिजल्ट | टाई |
2 | 2 | 0 | 0 | 0 |
IC vs BHK संभावित प्लेइंग 11:
इंडिया कैपिटल्स (Indian Capitals):

गौतम गंभीर (कप्तान), हाशिम अमला, केविन पीटरसन, रिकार्डो पॉवेल, यशपाल सिंह, बेन डंक (विकेटकीपर), एशले नर्स, फिदेल एडवर्ड्स, कोटारंगदा अपन्ना, मुनाफ पटेल, प्रवीण तांबे
भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings):

लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, विलियम पोर्टरफील्ड, क्रिस बार्नवेल, इरफान पठान (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, यूसुफ पठान, पिनल शाह (विकेटकीपर), धम्मिका प्रसाद, रयान साइडबॉटम, टिम मुर्टाघ
(India Capitals vs Bhilwara Kings Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):
(IC vs BHK Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
गौतम गंभीरः
गौतम गंभीर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। 4 मैचों में गौतम गंभीर ने 71.66 के औसत और 160.44 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं। आगामी सीजन में गौतम गंभीर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
(IC vs BHK Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:
प्रवीण तांबेः
प्रवीण तांबे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अब तक 5 मैचों में 23.00 के औसत से 5 विकेट ले चुके हैं। भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ मुकाबले में प्रवीण तांबे शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
(IC vs BHK Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-
इंडिया कैपिटल्स भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ मैच जीतेगी।
यहां देखें- Indian Capitals (IC) vs Bhilwara Kings (BHK) Dream 11