
ENG vs IRE Dream 11 Prediction: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-0 पर है, सीरीज अपने नाम करने के लिए मेजबान इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच में शानदार खेल दिखाना चाहेगी। सीरीज का तीसरा मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच बारिश के चलते रद्द पर समाप्त हुआ था।
दूसरे वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 48 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 334 रन बोर्ड पर लगाए थे। सैम हेन ने (89 रन) और विल जैक्स ने सर्वाधिक (94 रन) की पारी टीम के लिए खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड 46.4 ओवरों में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। रेहान अहमद ने 10 ओवर में 54 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया था।
(ENG vs IRE) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, तीसरा वनडे
दिन और समय- 26 सितंबर, शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- Gloucestershire Cricket Stadium
मौसम का हाल- बारिश की संभावना
लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीलिव एप
कौन जीत सकता है मैच– इंग्लैंड
यहां देखें- England (ENG) vs Ireland (IRE) 3rd ODI Live Score
(ENG vs IRE) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
Gloucestershire Cricket Stadium की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित पिच मानी जाती है, लेकिन बल्लेबाजों को आगामी मैच में अधिक सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा। तेज गेंदबाजों को भी शुरूआती ओवरों में मदद मिलते हुए नजर आएगी। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा सफल हुई है। जिसकी वजह से कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 242 रन है।
(ENG vs IRE) इंग्लैंड बनाम आयरलैंड (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच | इंग्लैंड | आयरलैंड | बेनतीजा |
15 | 11 | 2 | 2 |
(ENG vs IRE) इंग्लैंड बनाम आयरलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
इंग्लैंड (England):

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विल जैक्स, जैक क्रॉली (कप्तान), बेन डकेट, सैम हेन, जैमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मैथ्यू पॉट्स, जॉर्ज स्क्रीमशॉ
आयरलैंड (Ireland):

एंड्रयू मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टैक्टर, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग
(England vs Ireland Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):
(ENG vs IRE Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
विल जैक्स:
विल जैक्स ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 88 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली थी। विल जैक्स एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
(ENG vs IRE Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:
मैथ्यू पॉट्स:
मैथ्यू पॉट्स ने पिछले मैच में 7 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था। मैथ्यू पॉट्स तीसरे वनडे मैच में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
(ENG vs IRE Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करते हुए नजर आएगी।