
WPL Champion RCB Women (Photo Source: Getty Images)
महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 फरवरी को हो रही है। आगामी इवेंट में पांच टीमों को आपस में जबरदस्त क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा। यह पांच टीम है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, और यूपी वॉरियर्स।
महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2023 में खेला गया था जिसको मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। इसके बाद 2024 सीजन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में जीता था। जहां एक तरफ पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बन पाई थी वहीं दूसरी और दूसरे सीजन में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया।
महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में सभी पांच फ्रेंचाइजी ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। यह मेगा ऑक्शन पिछले साल दिसंबर में हुआ था। कई युवा और टैलेंटेड खिलाड़ियों के ऊपर इस नीलामी में बड़ी बोली लगाई गई थी।
महिला प्रीमियर लीग 2025 के वेन्यू
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के मैच चार वेन्यू में होस्ट किए जाएंगे। यह चार वेन्यू है लखनऊ का इकाना स्टेडियम वडोदरा का कोटाम्बी स्टेडियम, बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम।
महिला प्रीमियर लीग 2025 का फॉर्मेट:
कुल 20 ग्रुप स्टेज मैच खेले जाएंगे। लीग फेज के दौरान सभी पांच टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो बार मैच खेलेगी। जो टीम अंक तालिका के टॉप में रहेगी वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी जबकि दूसरी और तीसरी जगह वाली टीम एक दूसरे के खिलाफ इलिमेनटर में मैच खेलेगी।
महिला प्रीमियर लीग 2025 का स्क्वॉड:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला
वीजे जोशिता, ऋचा घोष, डैनी वायट, कनिका आहूजा, सब्बिनेनि मेघना, एकता बिष्ट, किम गार्थ, श्रेयंका पाटिल, एलीस पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना, जॉर्जिया वेरेहम, राघवी बिष्ट, हीदर ग्राहम, जागरवी पवार, रेनुका सिंह, चार्ली डीन, नुज़हत परवीन
गुजरात जायंट्स महिला
ऐशले गार्डनर, हरलीन डियोल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, कशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, सायली साचारे, डेनियल गिब्सन, मननत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमालता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डियान्ड्रा डॉटिन, फोबी लिचफील्ड, तनुजा कंवर
मुंबई इंडियंस महिला
अक्षिता महेश्वरी, हरमनप्रीत कौर, परुनीका सिसोदिया, अमनदीप कौर, हेली मैथ्यूज, सैका इशाक, अमनजोत कौर, जिन्तिमानी कालिता, सजीवान सजना, अमेलिया केर, कीर्थना बालाकृष्णन, संस्कृति गुप्ता, क्लोई ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, शबनिम इस्माइल, जी. कमलिनी, नताली सिवर-ब्रंट, यस्तिका भाटिया
यूपी वॉरियर्ज़ महिला
अलाना किंग, गौहर सुल्ताना, सैमा ठाकोर, चिनेल हेनरी, ग्रेस हैरिस, श्वेता सेहरावत, अंजलि सर्वानी, किरण नवगिरे, सोफी एक्लेस्टोन, आरुषि गोयल, क्रांति गौड़, ताहलिया मैकग्राथ, चमारी अथापथ्थु, पूनम खेमनार, उमा चेत्री, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, व्रिंदा दिनेश
दिल्ली कैपिटल्स महिला
अन्नाबेल सुथरलैंड, मिन्नू मणि, शेफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, एन चारानी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, नंदिनी कश्यप, स्नेहा दीप्थी, जेस जोनासेन, निकी प्रसाद, तानिया भाटिया, मार्चिज़ैन काप, राधा यादव, तितास साधु
महिला प्रीमियर लीग 2025 के बारे में जाने यहां:
इस शानदार टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम को 7:30 बजे शुरू होंगे। यह मैच 14 फरवरी से 15 मार्च तक खेले जाएंगे। भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी जबकि टीवी पर आप इसे स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं