BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

World Cup 2023: वेस्टइंडीज के बिना ही खेल जाएगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, कभी इनके गेंदबाजों की वर्ल्ड क्रिकेट में बोलती थी तूती

World Cup 2023: वेस्टइंडीज के बिना ही खेल जाएगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, कभी इनके गेंदबाजों की वर्ल्ड क्रिकेट में बोलती थी तूती

#image_title

West Indies Team. (Image Source: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब सिर्फ 1 दिन का समय बचा है। गौरतलब है कि इस बार वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। साथ ही आपको बता दें कि कभी वर्ल्ड क्रिकेट और वर्ल्ड कप पर राज करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं हैं।

तो वहीं जब पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरूआत 1975 में हुई तो पहले वर्ल्ड कप को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था। साथ ही 1979 में हुए दूसरे वर्ल्ड कप को भी अपने नाम किया था। एक समय था जब 80 के दशक के कैरेबियाई गेंदबाजों की वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी।

बल्लेबाज इन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करने से कतराते थे, लेकिन वर्तमान क्रिकेट में ऐसे हालात हैं कि टीम पिछले महीने जिम्बाब्वे में हुए क्वालिफायर्स मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई थी। यहां पर उसे जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्काॅटलैंड जैसी टीमों से हार नसीब हुई।

साथ ही बता दें कि हालत तो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की यहां तक खराब है कि फिल्हाल वह आईसीसी टीम रैंकिंग में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमों से भी पीछे है। तो वहीं इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन इन मरून जर्सी में कैरेबियाई खिलाड़ी नजर नहीं आने वाले हैं।

क्रिस गेल, ब्रायल लारा, गैरी सोबर्स जैसे महान खिलाड़ियों को पैदा करना वाली धरती की टीम इस बार वर्ल्ड कप में नहीं खेलती हुई नजर नहीं आएगी। इस बात से क्रिकेट जगत के साथ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के फैंस भी सकते में हैं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अपने स्वर्णिम दौरे में वापसी कर सकती भी है या नहीं?

ये भी पढ़ें- ‘हम आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे’- क्रिकेट के शुरूआती दिनों को लेकर बोले Rohit Sharma

Exit mobile version