Skip to main content

ताजा खबर

WBBL 2023 : सिडनी सिक्सर्स ने राचेल हेन्स को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, फ्रेंचाइजी के लिए निभाएंगी अब यह रोल

WBBL 2023 सिडनी सिक्सर्स ने राचेल हेन्स को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी के लिए निभाएंगी अब यह रोल

Rachel Haynes (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स (Rachael Haynes) को महिला बिग बैश लीग (WBBL) की टीम सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना हेड नियुक्त किया है। बता दें कि यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब वेबर डब्ल्यूबीबीएल (Weber WBBL) और केएफसी बीबीएल (KFC BBL) में इस फ्रेंचाइजी के ऑपरेशन को मैनेज करेंगी।

इसके अलावा, राचेल हेन्स स्टेकहोल्डर्स और कम्युनिटी के साथ जुड़ने के साथ-साथ मैच डे को लेकर भी प्रमुख भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा, वह चयन कार्यों की भी देखरेख करेंगी। हेन्स ने डब्ल्यूबीबीएल के हालिया सीज़न के साथ-साथ 99 गेमों में सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व किया है, जो उनके लिए शानदार साबित हुआ।

एक खिलाड़ी के रूप में रिटायर होने के बाद से मेरे पास अपने करियर पर विचार करने का समय है- राचेल हेन्स

दरअसल राचेल हेन्स ने पिछले साल सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था। वहीं इस बीच, अपनी नई भूमिकाओं पर राचेल हेन्स ने विचार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि, मेरे पास अपने करियर पर विचार करने का अभी समय है। Cricket.com.au. पर बातचीत करते हुए राचेल हेन्स ने कहा कि, पिछले नवंबर में एक खिलाड़ी के रूप में रिटायर होने के बाद से मेरे पास अपने करियर पर विचार करने का समय है, लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण भविष्य के लिए योजना बनाना भी है। जब सिडनी सिक्सर्स के लिए यह भूमिका मिली, तो मुझे लगा कि यह बहुत उपयुक्त है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं इस भूमिका में पूरी ताकत लगाने और अपने सदस्यों और फैंस को बेस्ट अनुभव प्रदान करने के लिए क्लब को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही उत्सुक हूं। इसके अलावा राचेल हेन्स ने खेल के कुछ दिग्गजों के साथ काम करने के साथ-साथ उनके साथ खेलने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। उनका मानना है कि टीम और कम्युनिटी को एक साथ मैनेज करना उनके लिए एक सही परिवर्तन होना चाहिए।

राचेल हेन्स ने कहा कि, क्रिकेट स्पष्ट रूप से मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है और मुझे लगता है कि मैंने अपनी पढ़ाई के माध्यम से और एक खिलाड़ी के रूप में बहुत कुछ सीखा है, जो एक सफल टीम और एक सफल क्लब के लिए जरूरी होता है। सिक्सर्स इस लीग का सबसे सम्मानित क्लब है, जिसने बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल इतिहास में आयोजित 20 फाइनल में से 11 में खेला है। हमारे पास क्रिकेट के कुछ मशहूर और लोकप्रिय चेहरे भी हैं। हम नॉर्थ सिडनी ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड जैसे प्रतिष्ठित मैदानों पर भी खेलते हैं।

यहां पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023: अपनी टीम के लिए बेन स्टोक्स का दिल जीत लेने वाला फैसला, रिटायरमेंट से लेंगे यू-टर्न

আরো ताजा खबर

IND-W vs ENG-W: पहला T20I: संभावित प्लेइंग XI से लेकर ब्रॉडकास्ट डिटेल्स तक सभी जानकारी लीजिये यहां

India Women’s Cricket team. (Photo Source: Twitter)इंग्लैंड महिला टीम के भारत दौरे का पहला टी-20 मैच बुधवार, 6 दिसंबर को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने सबसे...

BAN vs NZ 2023: जानें दूसरे टेस्ट के लिए मैच प्रीव्यू, प्रेडिक्टेड प्लेइंग इलेवन, हेड टू हेड रिकॉर्ड और स्ट्रीमिंग डिटेल

Bangladesh vs New Zealand, 1st Test (Image Credit- Twitter X)BAN vs NZ, Second Test 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां मेजबान टीम ने पहला...

Mumbai Indians के खिलाड़ियों के बीच होता है गजब का प्रेम, अब तिलक और डेविड को देख लो

Tilak And Tim David (Image Credit- Instagram)काफी दिनों से IPL की Mumbai Indians टीम खबरों में बनी हुई थी, जिसका कारण था इस टीम में फिर से हार्दिक का आना।...

एक बार फिर डेविड वार्नर ने जीता भारतीय फैंस का दिल; चेन्नई में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए शेयर किया खास मैसेज

David Warner and Chennai. (Image Source: X)Chennai Floods: चक्रवात मिचौंग ने भारतीय राज्य तमिलनाडु के चेन्नई में तबाही मचा रखी है। चक्रवात से आए भीषण तूफान के कारण चेन्नई में...