Virat Kohli (Pic Source-X)
रेड बॉल क्रिकेट में एक बार फिर से Virat Kohli बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो गए, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में कोहली फिरकी के जाल में फंस गए। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर विराट के कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें ये खिलाड़ी विरोधी टीम के सामने मजाक-मस्ती के अलावा नौटंकी करता हुआ नजर आ रहा है।
संजय मांजरेकर ने किया Virat Kohli के लिए ट्वीट
पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन Virat Kohli से टीम को काफी उम्मीदे थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने उन उम्मीदों पर काफी प्यार से पानी फेर दिया। जहां कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद फैन्स में काफी गुस्सा था, वहीं पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी विराट के आउट होने के बाद एक ट्वीट किया। संजय ने लिखा कि- Oh Dear, विराट कोहली को खुद यह बात पता होगी कि उन्होंने अपने करियर का सबसे खराब शॉट खेला और अनुभवी खिलाड़ी आउट हो गए। उनके लिए बुरा लग रहा है क्योंकि वो सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे।
बल्लेबाजी नहीं नौटंकी करवा लो आप Virat Kohli से
*इस समय सोशल मीडिया पर बल्लेबाज Virat Kohli के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं।
*एक वीडियो में कोहली कीवी खिलाड़ियों को देख फनी तरीके से चलने का नाटक करते दिखे।
*दूसरे वीडियो में वो Tim Southee के साथ मस्ती मजाक में लड़ाई कर रहे हैं पवेलियन जाते हुए।
*लेकिन एक रन पर आउट होने के बाद फैन्स ने उनको सोशल मीडिया पर काफी Troll किया है।
बल्लेबाज Virat Kohli के नाटक आप भी देख लो
Virat Kohli is such a funny character 😂❤️ pic.twitter.com/NaYckaVPxy
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 24, 2024
विरोधी खिलाड़ी के साथ मस्ती करते हुए कोहली का वीडियो
Virat Kohli was seen having fun with Tim Southee 😂❤️ pic.twitter.com/fHRun9Lt91
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 25, 2024
बाकी बल्लेबाजों ने भी किया हद से ज्यादा निराश
पुणे टेस्ट मैच में विराट और रोहित के अलावा टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों ने भी निराश किया, जो अब भारतीय टीम को संकट में डाल सकता है। जहां टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल के अलावा जायसवाल पंत और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज फेल रहे हैं और टीम इंडिया 156 रनों पर ऑल आउट हो गई ।ऐसे में अब कीवी टीम इस मैच में पकड़ बना रही है और अगर रोहित की सेना ये मैच भी हार जाती है तो टीम सीरीज भी हार जाएगी।